नाथनगर : सोमवार रात करीब 10:30 बजे नाथनगर मुख्य बाजार में स्थित सिंह होटल में मालिक सहित अन्य पांच लोग शराब पार्टी मना रहे थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने हाेटल में छापेमारी कर होटल मालिक सहित पांच लोगों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने होटल को सील कर दिया है. नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफ़उद्दीन ने बताया कि सिंह होटल में शराब पीने पिलाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर सोमवार देर रात ललमटिया व नाथनगर की गश्ती दल पार्टी को छापेमारी के लिए भेजा गया. होटल मालिक भी शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ है.
पांच शराब पीनेवालों में अजीत कुमार गोलदार पट्टी, चंदन कुमार सिलाटर, बबलू सिंह नूरपुर, रवींद्र कुमार बांका तारापुर और होटल मालिक नाथनगर दीपक सिंह शामिल है. सभी को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा. होटल को उत्पाद अधिनियम के तहत सील किया गया है. मौके पर मौजूद ललमटिया थानाप्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए होटल मालिक ने नये हथकंडे अपनाये थे. जिस वक्त वे होटल में रेड करने गये थे, शराब की बोतल दिखाई नहीं दी थी. शराब स्टील के जग में आधा भरा था. जब गहराई से जांच की गयी तब जग मिला.