10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों के 80 काउंसेलर टीएमबीयू यूनियन के लिए चुनेंगे पांच पदाधिकारी व 11 सदस्य

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 अंगीभूत कॉलेजों के 80 से अधिक काउंसेलर विवि यूनियन के लिए पांच पदाधिकारी व 11 कार्यकारिणी सदस्य चुन सकेंगे. सभी कॉलेजों ने शनिवार को मतदाता सूची विवि को उपलब्ध करा दिये हैं. वोटर लिस्ट में मतदाता सूची के अनुसार टीएनबी, एसएम व मारवाड़ी कॉलेज में सबसे अधिक छह […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 अंगीभूत कॉलेजों के 80 से अधिक काउंसेलर विवि यूनियन के लिए पांच पदाधिकारी व 11 कार्यकारिणी सदस्य चुन सकेंगे. सभी कॉलेजों ने शनिवार को मतदाता सूची विवि को उपलब्ध करा दिये हैं. वोटर लिस्ट में मतदाता सूची के अनुसार टीएनबी, एसएम व मारवाड़ी कॉलेज में सबसे अधिक छह से सात काउंसेलर चुने जायेंगे. बाकी कॉलेजों में एक से चार काउंसेलर चुने जाने हैं.

काउंसेलर का आंकड़ा ही विवि छात्र यूनियन की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है. विवि यूनियन चुनाव में उनका दावा काफी मजबूत होगा. कॉलेजों व पीजी विभागों से जीत कर आने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष विवि यूनियन चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने बताया कि एक हजार छात्रों पर एक काउंसेलर चुने जायेंगे. छात्रों की संख्या 1501 होती है, तो दो काउंसेलर का चुनाव होगा. कॉलेज व पीजी स्तर पर पांच-पांच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व काउंसेलर चुनना है, जबकि विवि छात्र यूनियन के लिए जीते काउंसेलर ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य को चुनेंगे.

20 मार्च को होनेवाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी विवि में जोरों से शुरू हो गयी है. चुनाव की तैयारी के लिए रविवार को विवि खोल काम हो रहे हैं. डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में चुनाव संबंधित कार्य तेजी से निष्पादित किये जा रहे हैं.

भागलपुर. छात्र संघ चुनाव को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. छात्र संघ चुनाव के विभिन्न बिंदुओं की छात्रों को जानकारी दी गयी. छात्रों को नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. छात्रों को शपथ व नामांकन पत्र की एक-एक कॉपी उपलब्ध करायी गयी. छात्र नेता शिशिर रंजन सिंह ने कॉलेज के चुनाव पदाधिकारी से पूछा कि विवि के 29 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव हो रहा है, लेकिन मुंगेर विवि बनने के बाद 17 कॉलेज टीएमबीयू से अलग हो जायेंगे. इस परिस्थिति में अध्यक्ष आदि पद पर चुने जानेवाले छात्र नेता का क्या होगा. पदाधिकारियों ने छात्र नेताओं की बातों को सिर्फ गंभीरता से सुन लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने किया. मौके पर डॉ राम सेवक सिंह, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ एएन सहाय, शशि रश्मि आदि उपस्थित थे.

भागलपुर : मतदान में वोगस वोटिंग को रोकने के लिए टीएमबीयू सख्त होता दिख रहा है. विवि को डर है कि चुनाव में दूर-दराज व मुख्यालय के कॉलेजों में जीतने के लिए वोकस वोटिंग का खेल हो सकता है. ऐसे में मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. विवि ने निर्णय लिया है कि अब वहीं छात्र वोट कर पायेंगे, जिनके पास कॉलेज आइडी प्रूफ के अलावा आधार कार्ड, नामांकन की रसीद, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड आदि कागजात होंगे. बूथ पर जाने से पूर्व कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ही मतदाताओं को कॉलेज आइडी कार्ड के साथ उक्त किसी एक आइडी प्रूफ को दिखाने होंगे.

इसके बाद ही वह वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंच पायेंगे. मतदाता द्वारा सिर्फ कॉलेज के आइडी कार्ड ही दिखाये जाते हैं. इस स्थिति में भी उन्हें वोट डालने नहीं दिये जायेंगे. उम्मीदवारों को कॉलेज आइडी कार्ड के अलावा आधार कार्ड दिखाने होंगे. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से हो. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. वोटर को कॉलेज आइडी कार्ड के अलावा उक्त आइडी प्रूफ साथ लेकर आना अनिवार्य है. कुछ कॉलेजों ने जानकारी दी है. बूथ पर वोगस वोट गिराने का काम किया जा सकता है. इसे लेकर विवि चुनाव सलाहकार कमेटी ने सख्त कदम उठायेगी. मतदान के दिन सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. सभी कॉलेजों व पीजी डीन कार्यालय में पत्र भेजे जा रहे हैं. चुनाव में सुरक्षा को लेकर बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया व भागलपुर के जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र भेजे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें