13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने राजनीति से लिया संन्यास

भाजपा के एक कद्दावर नेता पर लगाये कई आरोप, कहा जिला भाजपा को कई घटक में बांट कर रख दिया भागलपुर/नवगछिया : चार साल बाद एक बार फिर भाजपा नेता बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक इं शैलेंद्र ने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है. शैलेंद्र ने सुबह करीब पांच बजे अपने सोशल मीडिया के […]

भाजपा के एक कद्दावर नेता पर लगाये कई आरोप, कहा जिला भाजपा को कई घटक में बांट कर रख दिया
भागलपुर/नवगछिया : चार साल बाद एक बार फिर भाजपा नेता बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक इं शैलेंद्र ने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है. शैलेंद्र ने सुबह करीब पांच बजे अपने सोशल मीडिया के वाल पर संन्यास लेने की पोस्ट की और शाम को एक प्रेस रिलीज जारी कर संन्यास लेने का कारण स्पष्ट किया. इससे पहले भी उन्होंने संन्यास लिया था, लेकिन बाद में वापसी कर ली थी.
संन्यास लेने के दो कारण: शैलेंद्र ने प्रेस रिलीज में संन्यास लेने के दो कारण बताये हैं. पहले कारण में उन्होंने कहा है कि अब पारिवारिक दायित्व निभाने का समय आ गया है. अगर परिवार को समय दूंगा, तो संगठन को समय नहीं दे पायेंगे. दूसरी तरफ उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े नेता का नाम लिये बगैर ही कहा है कि उन्हें बार-बार कहा जाता है कि 2019 के बाद चटनी की तरह पीस दूंगा. मैं खुद टिकट बांटता हूं. श्री शैलेंद्र ने इस मामले पर खुल कर अपनी बातों को रखा है, लेकिन किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है.
कार्यकर्ताओं में बना बहस का मुद्दा : . कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि शैलेंद्र को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और यह निर्णय उनका अपना निर्णय है. सोशल मीडिया में कार्यकर्ताओं के बीच दिन भर बहस जारी रही. पूरे प्रकरण पर राजद कार्यकर्ताओं ने भी दिन भर सोशल मीडिया पर जम कर चुटकी ली. वहीं, शैलेंद्र के समर्थक खुल कर अपनी बात रख रहे थे. कुछ कार्यकर्ता शैलेंद्र की आलोचना भी कर रहे थे.
नवगछिया जिलाध्यक्ष बोले, पार्टी में सब कुछ ठीक, दो नेताओं के बीच है कलह
नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कलह नहीं है. हां, दो बड़े नेताओं के बीच कलह जरूर है. इनमें से एक अपने आप को राष्ट्रीय स्तर का नेता कहते हैं, तो दूसरे संगठन के साथ चलने को तैयार हैं. जिलाध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि इस तरह के विवाद में कहीं न कहीं वे भी पीड़ित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल अररिया में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. ग्यारह मार्च को इसी प्रकरण पर भाजपा की आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में उक्त प्रकरण पर गहन चिंतन किया जायेगा.
चार वर्ष पहले भी फूट-फूट कर रोये थे शैलेंद्र
चार वर्ष पहले भागलपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद श्री शैलेंद्र ने खरीक के मारवाड़ी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के बीच एक वार्ता के दौरान फूट-फूट कर रोये थे. उस समय शैलेंद्र कह रहे थे कि उन पर दाग लगा है कि उन्होंने पैसा लेकर पार्टी से धोखा किया है. उन्होंने अपनी सफाई भी दी थी और राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी थी. बाद में उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा फिर से राजनीति में सक्रिय होने के लिए मना लिये जाने की बात जगजाहिर हुई थी.
शाहनवाज बोले, नो कमेंट
पूर्व विधायक के संन्यास लेने की घोषणा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि नो कमेंट.
मेरे स्तर का विषय नहीं
इस बारे में जब भागलपुर भाजपा अध्यक्ष रोहित पांडे से बात की गयी, तो उनका कहना था कि यह उनके स्तर का विषय नहीं है. उन्होंने बताया कि इस पर वे कुछ नहीं बोलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें