भागलपुर: बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में भूमि विवाद में भतीजा ने अपने चाचा व चाची को गोलियों से भून डाला. घटनास्थल पर चाचा की मौत हो गयी जबकि चाची को चिकित्सा के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार की रात 10 बजे की है.
रिपोर्ट के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी केशव लाल यादव अपने घर के बरामदे पर सोये थे. इस बीच उनका भतीजा दिलखुश, कारगिल व गुड्डू करीब 10 लोगों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर आये. चाचा को बरामदा से खींच कर जबरदस्ती बारह ले गये और हाथ पैर पकड़ कर सीने पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दिया.
यह देख जब केशव लाल यादव की पत्नी मीरा देवी और पुतहू अष्टमी देवी बीच बचाव करने पहुंची तो अपराधियों ने उन दोनों को भी भी पेट व कमर में पांच-पांच गोलियां मारी. घटना के बाद मीरा देवी को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जिस समय यह घटना हुई उस समय मीरा देव का पुत्र लालू यादव घर पर नहीं था. मीरा देवी की पुतहू अष्टमी देवी ने बताया कि परिवार के सभी लोग उसके ससुर के दाह संस्कार के लिए बांका श्मशान घाट पर गये हैं.