11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : वापसी के लिए टॉयलेट में कर रहे सफर

भागलपुर : होली के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ लंबी दूरी की ट्रेनों में उमड़ पड़ी है. नयी दिल्ली, मुंबई, सूरत ही नहीं रांची व हावड़ा आदि कम दूरी की ट्रेनों में भी होली के बाद से ही यात्रियों की भीड़ लगने लगी है. होली के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से वापस लौटने वाले यात्रियों […]

भागलपुर : होली के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ लंबी दूरी की ट्रेनों में उमड़ पड़ी है. नयी दिल्ली, मुंबई, सूरत ही नहीं रांची व हावड़ा आदि कम दूरी की ट्रेनों में भी होली के बाद से ही यात्रियों की भीड़ लगने लगी है.
होली के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि अगले तीन-चार दिनों के लिए वोटिंग 399 तक पहुंच चुकी है. यही हाल दूसरे ट्रेनों की भी है. सीट की मारा-मारी का आलम यह है कि कार्यस्थल पर लौटने वाले शौचालय व नीचे बैठ कर यात्रा करने को मजबूर है. तत्काल टिकट चंद सेकेंड में ही समाप्त हो जा रहा है. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन भी पर्याप्त संख्या में नहीं चलायी जा रही है, जिससे लौटने वालों की सुखद यात्रा बन सके.
स्लीपर कोच का जेनरल जैसा हाल
लौटने वालों की भीड़ के चलते सोमवार को लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर कोच का जेनरल काेच जैसा हाल था. जेनरल कोच में यात्रियों की इतनी भीड़ थी कि में बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. लखीसराय, पटना, बड़हरवा, राजमहल, रामपुरहाट, गया आदि शहर जैसे-तैसे लोग लौट रहे हैं. ट्रेन में सवार होते समय यात्रियों में अफरा-तफरी नहीं हो, इसको लेकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आते ही आरपीएफ जवान तैनात थे. जनरल कोच में भी एक-एक कर यात्रियों को चढ़ाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें