Advertisement
परिचारी पिलाते रह गये पानी जंजीर वाहक बन गये क्लर्क, जांच शुरू
भागलपुर : जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी को तृतीय श्रेणी में पदोन्नत करने की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने इस्माइलपुर में कार्यरत जंजीर वाहक सुधीर मंडल के लिपिक पर पदोन्नति मामले में पूरी जानकारी मांगी है. पिछले दिनों प्रखंड के दौरे में कमिश्नर ने संबंधित लिपिक […]
भागलपुर : जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी को तृतीय श्रेणी में पदोन्नत करने की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने इस्माइलपुर में कार्यरत जंजीर वाहक सुधीर मंडल के लिपिक पर पदोन्नति मामले में पूरी जानकारी मांगी है. पिछले दिनों प्रखंड के दौरे में कमिश्नर ने संबंधित लिपिक सहित अन्य की पदोन्नति की प्रक्रिया पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से जवाब मांगा है. बताया गया कि जिस समय चतुर्थ श्रेणी के जंजीर वाहक को तृतीय श्रेणी में लिपिक बनाया गया, उसी वक्त चतुर्थ श्रेणी में कई परिचारी भी कार्यरत थे.
इनमें से कई को पदोन्नति का लाभ नहीं मिला. डीएम स्तर से मामले में जवाब देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.यह है मामला. समाहरणालय में उम्मीदवार प्यून के पद पर कई दिनों तक कार्यरत रहे सुधीर मंडल व अन्य हाइकोर्ट से केस जीत गया. हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने समायोजित करते हुए उन्हें जंजीर वाहक पद दे दिया. जंजीर वाहक का काम अमीन के साथ जमीन नाप कार्य में होता है.
चतुर्थ श्रेणी के जंजीर वाहक के पद पर कार्यरत कर्मियों को जिलास्तरीय कमेटी ने तृतीय श्रेणी में पदोन्नति दी. इस तरह लिपिक बनने पर सुधीर मंडल भागलपुर ट्रेजरी में तैनात हुए. पिछली बार जिला से तबादले में उन्हें इस्माइलपुर कर दिया गया. जिला में कार्यरत कर्मियों की पदोन्नति को लेकर जिला स्तरीय कमेटी अनुमोदित करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement