जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के तिनपुलिया के समीप गुरुवार की देर रात मारपीट, तोड़फोड़ व छिनतई की घटना हुई. खिरीबांध निवासी ट्रक चालक मो साजन ने तिनपुलिया के महेंद्र पासवान, अलीगंज के प्रदीप कुमार, विक्रम, सोनू और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह अपना बालू लदा ट्रक लेकर भागलपुर जा रहा था. तिनपुलिया के समीप सभी आरोपितों ने ट्रक रोककर मोबाइल व पैसे छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया.
उनलोगों ने खलासी यूसूफ के साथ भी मारपीट की और 15 हजार रुपये छीन लिये. ट्रक का शीशा भी फोड़ दिया. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. बता दें कि गुरुवार की रात मारपीट की घटना के बाद जाम भी लगा दिया गया था. पुलिस के समझाने पर जाम को हटाया गया था.