Advertisement
छात्राओं के संबंध में आइएमए ने कहा, बेटियों की सेहत को ले फीस में देंगे छूट
भागलपुर : भात खबर के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को होटल राजहंस में आयोजित प्रभात खबर मंथन कार्यक्रम में गरीब वर्ग की छात्राओं के सेहत का मुद्दा उठा. इसके तहत एक शिक्षिका ने मुद्दा उठाया कि अगर भागलपुर के चिकित्सक अपनी फीस में इन छात्राओं को कुछ छूट प्रदान कर दें […]
भागलपुर : भात खबर के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को होटल राजहंस में आयोजित प्रभात खबर मंथन कार्यक्रम में गरीब वर्ग की छात्राओं के सेहत का मुद्दा उठा. इसके तहत एक शिक्षिका ने मुद्दा उठाया कि अगर भागलपुर के चिकित्सक अपनी फीस में इन छात्राओं को कुछ छूट प्रदान कर दें तो गरीब छात्राओं को राहत मिलेगी. यह मुद्दा आइएमए भागलपुर ब्रांच को भा गया. इस मुद्दे को अमलीजामा पहनाने के लिए आइएमए भागलपुर ने पहल करनी शुरू कर दी है.
आइएमए के जिम्मेदारों की मानें तो छात्राओं को इलाज के लिए दी जाने वाली फीस का प्रस्ताव आगामी दिनों में आयोजित होने वाले आइएमए के जनरल बाॅडी की मीटिंग में रखा जायेगा. अगर सदस्याें ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी तो कुछ दिन बाद छात्राओं को डॉक्टरों की क्लिनिक में फीस में छूट मिलने लगेगा और उनको फायदा होगा.
छात्राओं की सेहत को लेकर मंथन से निकला निष्कर्ष बहुत ही बेहतरीन है. छात्राओं को फीस कितना दिया जाये, और इसमें क्या नियम होंगे, इसको लेकर एक प्रस्ताव आइएमए भागलपुर के जनरल मीटिंग में रखा जायेगा. सदस्यों की सहमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा.
डॉ एसपी सिंह, अध्यक्ष आइएमए भागलपुर
बेटियों की सेहत को लेकर आइएमए की पहल अच्छी है. अगर एसोसिएशन के जनरल बॉडी की मीटिंग में छात्राओं को फीस में छूट दिये जाने संबंधी प्रस्ताव आता है तो उसे न केवल समर्थन करूंगा बल्कि अन्य सदस्यों को ऐसा करने के लिए प्रेरित भी करूंगा.
डॉ डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष आइएमए बिहार
ये बेहतरीन पहल है. लेकिन इस छूट के दायरे में सिर्फ गरीब स्कूल-कॉलेज गोइंग स्टूडेंट को शामिल किया जाना चाहिए. मै अक्सर गरीब छात्राओं की फीस पूरी तरह से माफ कर देता हूं. आइएमए अगर पहल करता है तो मैं उसका पूरी तरह से समर्थन करूंगा.
डॉ हेमशंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष आइएमए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement