15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिग शॉप नये कलेवर में

भागलपुर: खलीफाबाग चौक डॉ आरपी रोड स्थित विस्तारित एवं रिमॉडलिंग बिग शॉप शोरूम का शुभारंभ सोमवार को भव्य तरीके से किया गया. इस विस्तारित शोरूम का उद्घाटन एसबीआइ बैंक के आंचलिक डीजीएम एजे विद्या सागर, संचालक किशोर कुमार, पार्टनर डोली घोष, पिता अनादि चंद्र घोष ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि […]

भागलपुर: खलीफाबाग चौक डॉ आरपी रोड स्थित विस्तारित एवं रिमॉडलिंग बिग शॉप शोरूम का शुभारंभ सोमवार को भव्य तरीके से किया गया. इस विस्तारित शोरूम का उद्घाटन एसबीआइ बैंक के आंचलिक डीजीएम एजे विद्या सागर, संचालक किशोर कुमार, पार्टनर डोली घोष, पिता अनादि चंद्र घोष ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआइ के आरएम रंजन कुमार सिंह थे.

बिग शॉप शोरूम के संचालक किशोर कुमार ने बताया भागलपुर में पहली बार एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्रांड के कपड़े के लिए अलग-अलग काउंटर देख कर ग्राहकों ने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने बताया ग्राउंड फ्लोर पर किड्स एवं लेडीज वियर, दूसरे फ्लोर पर विभिन्न रेंज में साड़ियां एवं तीसरे फ्लोर पर मेंस वियर में विभिन्न ब्रांड मान्यवर, पार्क एवेन्यू, लिवाइस, यूएस फोलो, रेंगलर, वेनटोन, यूसी, पेपे जिंस, पार्स(रेमंड), हेलनशोली, लूईस फ्लिप्स, ब्लैक बेरी, मुफ्ति आदि के अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. साथ ही बिग शॉप शोरूम के बगल में हीं मान्यवर व मोंटे कालरे का शोरूम बनाया गया है.

मेंस के लिए केवल ब्रांड कांसेप्ट है, जिसका एक्सक्लूसिव रेंज होगा. किड्स, लेडीज व साड़ियों का हरेक रेंज होगा जैसे साड़ी 200 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक, लहंगा पांच हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक एवं बच्चों के लिए 200 से लेकर 2000 रुपये तक रेंज रखा गया है. लगन को लेकर एवं शोरूम का पांच वर्ष पूरा होने पर नियमित ग्राहकों को मेंबर शिप कार्ड की व्यवस्था की गयी है. इसके जरिये ग्राहकों को हरेक खरीदारी पर छूट दी जायेगी. इस मौके पर निताय घोष, पंकज झा, पीके घोष, एनवी राजू, दीपक वर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें