11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताबों के लिए कैश ट्रांसफर के प्रस्ताव को केंद्र से क्लीयरेंस नहीं : शिक्षा मंत्री

भागलपुर में बोले शिक्षा मंत्री भागलपुर : शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि किताबों के लिए कैश ट्रांसफर प्रस्ताव को अभी तक केंद्र सरकार से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश थी कि बच्चों को पुस्तक के बदले समय पर पैसे मिल जाएं. केंद्र ने अभी तक […]

भागलपुर में बोले

शिक्षा मंत्री
भागलपुर : शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि किताबों के लिए कैश ट्रांसफर प्रस्ताव को अभी तक केंद्र सरकार से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश थी कि बच्चों को पुस्तक के बदले समय पर पैसे मिल जाएं. केंद्र ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है. पुस्तक के लिए टेंडर में गड़बड़ी होती है. सप्लाई में देरी होती है. इसलिए वक्त पर किताबें नहीं मिल पाती हैं. मार्च में वार्षिक परीक्षा है जबकि अभी भी प्राइमरी व मध्य विद्यालयों के शत-प्रतिशत बच्चों को किताबें नहीं मिल पायी हैं.
इस बार भी बच्चों से पुरानी किताबें लेने का निर्देश दिया गया है. वह भागलपुर में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव के निवास पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति प्रसाद गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार, मुकुल सहित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे.
मैरिट का युग, वायरल एक षड्यंत्र
इंटर परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के वायरल होने को मंत्री ने षड्यंत्र बताते हुए कहा कि यह शरारत है. बढ़िया सिस्टम बन रहा है. इसे हतोत्साहित करने का यह एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि मैरिट का युग है. नकल करने वालों को कोई नहीं पूछता है.
परीक्षा ही नहीं पढ़ाई में भी कड़ाई
परीक्षा में ही नहीं पढ़ाई में भी कड़ाई करनी होगी. क्वालिटी एजुकेशन की जरूरत है. इसके लिए शिक्षा चौपाल लगायी जा रही है. बेतिया से शुरुआत की गयी है. परीक्षा में कड़ाई होगी और पढ़ाई नहीं होगी तो बच्चे परीक्षा छोड़ेंगे. भागलपुर में चार दिनों में करीब डेढ़ हजार बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित होने के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया.
वेतन के लिए आंदोलन, पढ़ाई के लिए क्यों नहीं
मंत्री ने कहा कि स्कूल से लेकर कॉलेज के शिक्षक वेतन के लिए आंदोलन करते हैं. पढ़ाई के लिए आंदोलन क्यों नहीं करते हैं. छात्र, शिक्षक व अभिभावक सबको जागरूक होना पड़ेगा. नियोजित शिक्षकों को देखना चाहिए कितने पर बहाल हुए कितना मिल रहा है. उन्हें अनुकंपा का लाभ भी मिल रहा है.
ढेरों समस्या, समाधान का प्रयास
स्कूल से लेकर कॉलेज तक में ढेरों समस्या है. इसके समाधान का भी प्रयास हो रहा है. छात्र आएं. शिक्षक पूरे हों. क्लासेस रेगुलर हो. रिजल्ट का समय पर प्रकाशन हो. इसके लिए प्रयास हो रहा है. स्कूल में उपस्कर की कमी है. इसे भी दूर किया जायेगा.
मिलेगा स्थायी डीइओ, कमी होगी दूर
मंत्री ने कहा कि भागलपुर को स्थायी डीइओ मिलेगा. डीपीओ के रिक्त पद भी भरे जायेंगे. डीइओ इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बायोमेट्रिक्स सिस्टम शुरू हो रहा है. स्कूलों में यह संभव नहीं.
परीक्षा केंद्र का करेंगे निरीक्षण
मंत्री शनिवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे. वह केंद्र जाकर परीक्षा व्यवस्था का मुआयना करेंगे. उन्होंने शुक्रवार को लखीसराय में भी परीक्षा केंद्र जाकर वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बच्चों व अभिभावकों की सोच बदली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें