19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला

भागलपुर : मोकामा स्टेशन पर नन इंटर लॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण 14 से 18 फरवरी तक भागलपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. कुछ ट्रेनें किऊल-गया होकर जायेंगी तो कुछ बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस और 13320 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 14 से 18 तक प्रधानखुटा-गया […]

भागलपुर : मोकामा स्टेशन पर नन इंटर लॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण 14 से 18 फरवरी तक भागलपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. कुछ ट्रेनें किऊल-गया होकर जायेंगी तो कुछ बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस और 13320 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 14 से 18 तक प्रधानखुटा-गया मुगलसराय होकर चलेगी. इसी तरह 14055 अप और 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 14 से 18 तक कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-दानापुर होकर दिल्ली आयेगी. वहीं 12335 भागलपुर-लोकमान्य एक्सप्रेस 16 और 18 को किऊल-गया मुगलसराय होकर चलेगी.

वहीं 12336 लोकमान्य-भागलपुर सुपरफास्ट 15 और 18 फरवरी को मुगलसराय-गया-किऊल होकर भागलपुर आयेगी. वहीं 18 फरवरी को सूरत से आनेवाली सूरत एक्सप्रेस मुगलसराय-गया-किऊल होकर भागलपुर आयेगी. 19 फरवरी को भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस किऊल-गया के रास्ते मुगलसराय पहुंचेगी. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 13 से 17 फरवरी तक तक टाल जंक्शन और बाढ़ में नियंत्रित होकर चलेगी. राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस भी उरैन, टाल में नियंत्रित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें