7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डे का लाउंज तैयार, उद्घाटन कल

भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा पर लाउंज तैयार हो चुका है. इस लाउंज का उद्घाटन विकास यात्रा की समीक्षा बैठक करने आ रहे सीएम नीतीश कुमार आठ फरवरी को करेंगे. पिछले सितंबर में लाउंज के निर्माण की प्रक्रिया भवन निर्माण निगम ने शुरू की थी और चार महीने के तय समय में काम पूरा कर […]

भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा पर लाउंज तैयार हो चुका है. इस लाउंज का उद्घाटन विकास यात्रा की समीक्षा बैठक करने आ रहे सीएम नीतीश कुमार आठ फरवरी को करेंगे. पिछले सितंबर में लाउंज के निर्माण की प्रक्रिया भवन निर्माण निगम ने शुरू की थी और चार महीने के तय समय में काम पूरा कर लिया गया. डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को परिसर का मुआयना कर आवश्यक निर्देश भी दिये. परिसर की सुरक्षा को लेकर बीएमपी की एक कंपनी की भी प्रतिनियुक्ति हो गयी है.

हवाई अड्डे का…
भवन निर्माण निगम के डीजीएम विनोद कुमार ने बताया कि लाउंज पर करीब 32 लाख 72 हजार 700 रुपये खर्च हुए हैं. लाउंज में दो वेटिंग हॉल(एक वीआइपी व एक सामान्य) है. एक कार्यालय सहित अन्य कमरे भी हैं. लाउंज के सामने पीसीसी सड़क भी बनी है. पुराने कमरे में बीएमपी की प्रतिनियुक्ति हो गयी है. चहारदीवारी की मरम्मत हो रही है तथा सभी टूटी दीवार का निर्माण हो रहा है. चहारदीवारी के ऊपर कंटीले तार भी होंगे. मौके पर भवन निर्माण विभाग के रामाज्ञा कुमार भी थे.
समीक्षा बैठक करने भागलपुर आ रहे सीएम करेंगे उद्घाटन
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने परिसर का किया मुआयना
बीएमपी की कंपनी ने संभाली परिसर के सुरक्षा की कमान
इधर रन-वे पर दौड़ रही थी गाड़ियां, देखकर डीएम बोले, कितने आदमी थे : हवाई अड्डा परिसर के लाउंज का मुआयना करते हुए डीएम आदेश तितरमारे अचानक रुक गये. रन-वे पर गाड़ी दौड़ते देखा. इसको लेकर डीएम बिफर पड़े तथा फौरन बीएमपी जवान को बुलाया और उन्हें तत्काल गाड़ियों को पकड़ने का निर्देश दिया. यह रहे डीएम के निर्देश.
डीएम: कितने आदमी (बीएमपी) हैं यहां (हवाई अड्डा) पर.
अधिकारी: सर, नौ आदमी हैं.
इधर रन-वे…
(डीएम के कहने पर एक जवान भागा-भागा आया.)
डीएम: पता है, रन-वे पर गाड़ी नहीं दौड़ती है. यह अवैध है.
जवान: (ठिठकते हुए) सर.
डीएम: मेरे सामने रन-वे पर गाड़ी दौड़ रही है और तुमलोग देख रहे हो. जाओ, गाड़ियों को पकड़ो. उनको पकड़ कर लाओ और चाबी रख लो. तीन-चार गाड़ी को पकड़ो, सूचना देने पर डीटीओ आ जायेंगे. उन गाड़ियों का चालान होगा.
अधिकारी: सर, जगह-जगह चहारदीवारी टूटी हुई है, गाड़ी को पकड़ने जाते हैं तो वे भाग जाते हैं. बना रहे हैं.
(इसके बाद जवान ने फटाफट वर्दी पहनी और गाड़ी पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें