1 जनवरी 2018 को करोड़ी बाजार स्थित राबिया कॉलोनी में फल व्यवसायी निर्मल उर्फ मो नईम के घर आफताब और उसके साथियों ने रंगदारी को लेकर किया था बम धमाका
Advertisement
फल व्यवसायी से एक लाख मांगा केस उठाने की दी धमकी, दहशत
1 जनवरी 2018 को करोड़ी बाजार स्थित राबिया कॉलोनी में फल व्यवसायी निर्मल उर्फ मो नईम के घर आफताब और उसके साथियों ने रंगदारी को लेकर किया था बम धमाका मामले में आफताब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, फल व्यवसायी के गिरधारी साह हटिया पर मंगलवार को लड़कों को भेज दिलवायी धमकी भागलपुर : एक […]
मामले में आफताब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, फल व्यवसायी के गिरधारी साह हटिया पर मंगलवार को लड़कों को भेज दिलवायी धमकी
भागलपुर : एक जनवरी को हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार स्थित राबिया कॉलोनी में जिस फल व्यवसायी निर्मल उर्फ मो नईम के घर आफताब और उसके साथियों ने रंगदारी को लेकर बम धमाका किया था, उसने मंगलवार को फल व्यवसायी के पास अपने तीन लड़कों को भेज बम धमाके के केस को उठाने और एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने की धमकी दी है. इस बात की शिकायत मंगलवार को फल व्यवसायी के पत्नी स्वीटी मंगलवार को मोजाहिदपुर, हबीबपुर और कोतवाली थाना में चक्कर लगाती रही. लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी.
बता दें कि बम धमाके के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने नईम को सुरक्षा देने की बात कही थी. फल व्यवसायी मो नईम की पत्नी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मो नईम सूजागंज स्थित गिरधारी साह हटिया स्थित अपने दुकान पर थे. तभी तीन युवक उसके पास आ गए और खुद को आफताब भाई का आदमी बताया. इसके बाद उक्त युवकों ने नईम की अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात कराई. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को आफताब भाई बताते हुए उसके और उसके मामा पर किये गये बम धमाके के केस को उठाने की धमकी देने लगा. साथ में गये लड़कों को फौरन एक लाख रुपये देने की बात कही. केस नहीं उठाने और पैसे नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी. इसके बाद नईम आनन फानन में अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी को सारी बात बतायी. उसके बाद उनकी पत्नी पहले मोजाहिदपुर पहुंची जहां से हबीबपुर थाना का मामला होने की बात कहकर वहां से जाने को कहा गया. हबीबपुर थाना पहुंचने पर कोतवाली में इस बात की शिकायत करने की बात कही गयी. वहीं कोतवाली पुलिस ने घटना के वक्त फोन करने की बात कहते हुए आरोप को झूठा बताया और वहां से भगा दिया. बता दें बम धमाका के आरोपी आफताब का मामा गुलाब को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement