27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 हजार उड़ानेवाले दो जालसाज गिरफ्तार

बांका जिले के अमरपुर पुलिस ने दाेनों जालसाजों को नाथनगर के नसरतखानी से किया गिरफ्तार भागलपुर : बांका जिले के अमरपुर पवई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा का एटीएम कार्ड बदल 51 हजार रुपये उड़ाने वाले दो जालसाजों को अमरपुर पुलिस ने नाथनगर के नसरतखानी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सोनू सहरसा जिले के […]

बांका जिले के अमरपुर पुलिस ने दाेनों जालसाजों को नाथनगर के नसरतखानी से किया गिरफ्तार

भागलपुर : बांका जिले के अमरपुर पवई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा का एटीएम कार्ड बदल 51 हजार रुपये उड़ाने वाले दो जालसाजों को अमरपुर पुलिस ने नाथनगर के नसरतखानी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सोनू सहरसा जिले के सोनवर्षा व मनीष कुमार निवासी खगड़िया जिले के बेलदाैर गांव का निवासी है, जो नसरतखानी स्थित क्विक लॉज में रहता था. दोनों को गिरफ्तार कर पहले तातारपुर थाना लाया गया. थाने पर दोनों जालसाजों के साथ रहने वाले खगड़िया बेलदौर निवासी राजकुमार शर्मा को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया. बाद में उसे छोड़ दिया.
पकड़े गये सोनू और मनीष के पास से दूसरों के नाम का तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किया. इस बात की जानकारी जब भाजपा नेता मृणा
ल शेखर को हुई तो उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिये पैक्स अध्यक्ष श्री शर्मा से गिरफ्तार दाेनों जालसाजों की शिनाख्त करायी. फिर श्री शर्मा बाद में तातारपुर थाने भी पहुंचे.
मदद की फिर उड़ा दिये थे रुपये
पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को वे अमरपुर बस स्टैंड के पास स्थित एटीएम से पैसे निकालने गये थे. उनके पास एसबीआइ का एटीएम था जो उनकी बहू रुकमणी कुमारी के नाम से है. उस दिन वे एटीएम में अंदर गये तो पैसे निकालने में उन्हें परेशानी हो रही थी. एटीएम के अंदर खड़े सोनू-मनीष ने मदद के नाम पर उनका एटीएम लिया और पैसे निकालने में मदद भी की. सच्चिदानंद ने साढ़े चार हजार करके छह बार रुपये निकाले. अंतिम बार पैसे निकालने के बाद एक ने उनका एटीएम कार्ड रख कर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया. उनके जाने के बाद पैक्स अध्यक्ष श्री शर्मा के खाते से दोनों ने 51 हजार रुपये निकाल लिया. पैक्स अध्यक्ष को जो एटीएम कार्ड दोनों जालसाजों ने दिया था वह मुंबई की किसी पूनम देवी के नाम से है. आशंका है कि वह एटीएम कार्ड भी चोरी का है. पैक्स अध्यक्ष की शिकायत पर एटीएम में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें उन दोनों की पहचान हुई. दोनों का उस दिन का मोबाइल टावर लोकेशन भी उसी एटीएम के पास पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें