Advertisement
शोरूमकर्मी आशीष बनर्जी ही निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड
एसएसपी ने किया खुलासा पंकज के पैसे लेकर निकलने और पैसों की विस्तृत जानकारी देने के बदले अपराधियों ने आशीष को दिये थे दो लाख रुपये भागलपुर : तिलकामांझी में विगत 23 जनवरी को महिंद्रा शोरूमकर्मी पंकज शर्मा को गोली मार 10.53 लाख रुपये लूट मामले में एसएसपी ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी प्रेस […]
एसएसपी ने किया खुलासा
पंकज के पैसे लेकर निकलने और पैसों की विस्तृत जानकारी देने के बदले अपराधियों ने आशीष को दिये थे दो लाख रुपये
भागलपुर : तिलकामांझी में विगत 23 जनवरी को महिंद्रा शोरूमकर्मी पंकज शर्मा को गोली मार 10.53 लाख रुपये लूट मामले में एसएसपी ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा किया है.
इसमें वारदात का रोडमैप तैयार करनेवाला महिंद्रा शोरूम का ही कर्मी आशीष बनर्जी उर्फ बंगाली के नाम का खुलासा किया गया. वहीं मामले में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके पास से बरामद किये गये सामानों की जानकारी एसएसपी मनोज कुमार ने दी.
रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ने बताया कि मामले में संलिप्त तीन अपराधी मनीष कुमार उफ मन्नी सिंह, सन्नी और शेखर यादव को गिरफ्तारी कर लिया गया है. साथ में वारदात में शामिल ग्लेडिएटर बाइक और लूट के 60 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित टीम के ने लगातार छापेमारी कर एक सप्ताह में मामला पूरा सुलझा लिया. मामले में जल्द ही फरार चल रहे अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज समेत अपराधकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल और तकनीकी शाखा की रिपोर्ट समेत कई अन्य ठोस साक्ष्य मिले हैं.
बांका के चानन में शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ आशीष. पैसे लेकर निकलने और लूट के रोमैप को तैयार करनेवाला महिंद्रा शोरूमकर्मी आशीष बनर्जी उर्फ बंगाली को बांका जिला के चानन थाना की पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस समय आशीष ने पुलिस को अपना नाम और पता भी गलत बताया था.
बता दें कि छोटी लाइन स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले कजरैली निवासी आशीष बनर्जी उर्फ बंगाली और छोटी लाइन निवासी शेखर के बीच गहरी दोस्ती थी. शेखर ने ही आशीष उर्फ बंगाली का परिचय अपराधियों से करवाया था. शोरूम के पैसों के निकलने के समय की जानकारी देने के लिए आशीष को अपराधियों ने दो लाख रुपये दिये थे. जबकि आशीष ने अपराधियों से परिचय के बदले शेखर को पचास हजार रुपये देने का वादा किया था. इसमें 30 हजार रुपये आशीष ने उसे दे दिया था.
शहर छोड़कर भागने के फिराक में था गोली चलाने वाला मन्नी
एसएसपी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को मनीष कुमार उर्फ मन्नी सिंह के कैम्प जेल के सामने हथियार के साथ खड़े होने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद मन्नी समेत उसके बड़े भाई सन्नी को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. तलाशी में मन्नी से लोडेड कट्टा, एक कारतूस और 60 हजार रुपये बरामद किये गये. बता दें कि शोरूमकर्मी पंकज शर्मा पर गोली चलानेवाला मन्नी सिंह ही था. पूछताछ में मन्नी और सन्नी ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण वे लोग भागलपुर छोड़कर भागने के फिराक में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement