33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार

दहेज हत्या मामले में डीलर मनी सिंह के बेटे पर हुई कार्रवाई भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के अमृत लाल लेन में भाजपा नेता सह डीलर मनी सिंह की पुत्रवधू की हत्या के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे गौतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं मामले में मृतका […]

दहेज हत्या मामले में डीलर मनी सिंह के बेटे पर हुई कार्रवाई

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के अमृत लाल लेन में भाजपा नेता सह डीलर मनी सिंह की पुत्रवधू की हत्या के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे गौतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं मामले में मृतका के पिता मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के कर्मी शिव शंकर के लिखित आवेदन के आधार पर बरारी पुलिस ने मृतका के पति गौतम कुमार, ससुर संजीव कुमार सिंह उर्फ मनी सिंह, देवर दीपक, ननद बंटी देवी और नंदोई अनिल सिंह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बरारी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर सभी नामजद लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.
परिजनों का दावा, गले पर अंगूठे का निशान. गुरुवार को मृत पूजा का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों न दावा किया है कि पूजा के गर्दन पर अंगूठे के निशान हैं. पिता शिव शंकर राम ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पूजा को ससुरालवालों ने हत्या कर आत्महत्या करने का माहौल बनाया गया.
उन्होंने बताया कि 2009 में उनके घर पर बेटे की शादी थी. उसी समय उनके दामाद गौतम ने शादी में बेटी को लेकर आने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी. वहीं किसी तरह बाद में देने की बात कह कर वह अपनी बेटी को लेकर मुंगेर आ गये थे. जबकि शादी में दामाद शरीक नहीं हुआ था. उसके बाद से ही लगातार गौतम और उसके परिवार के लोग दहेज के लिए दबाव बनवा रहे थे. कई बार गौतम द्वारा पूजा को किडनैप कराने की धमकी भी दी गयी. वहीं मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके दोनों नातियों से मिलने तक नहीं दिया गया.
पिता ने कहा
पुलिस बना रही थी समझौते का दबाव
मृतका के पिता शिव शंकर ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात करीब 10 बजे ही पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का आवेदन पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद पुलिस और मृतका के ससुराल पक्ष की ओर से पहुंचे कुछ गण्यमान्य लोगों ने मामले में समझौता करने का दबाव बनाने लगे थे. वहीं मामले में पैसे लेकर भी केस को दबाने की बात की गयी थी. पर उन्होंने साफ मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें