भागलपुर : विगत कुछ दिनों कैला यादव के आतंक से परेशान इशकचक व्यायामशाला इलाके के लोग शिकायत लेकर पहले एसएसपी आवास पहुंचे उसके बाद वहां से एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. बता दें कि इशाकचक पुलिस ने शनिवार सुबह मारपीट के आरोप में कैला यादव समेत मुकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों ही पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद इलाके के लोग कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए एसएसपी के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे थे.
Advertisement
मारपीट के आरोप में कैला समेत मुकेश गिरफ्तार
भागलपुर : विगत कुछ दिनों कैला यादव के आतंक से परेशान इशकचक व्यायामशाला इलाके के लोग शिकायत लेकर पहले एसएसपी आवास पहुंचे उसके बाद वहां से एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. बता दें कि इशाकचक पुलिस ने शनिवार सुबह मारपीट के आरोप में कैला यादव समेत मुकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों ही […]
इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकवाल प्रसाद यादव ने बताया कि कैला यादव और मुकेश मंडल के बीच शनिवार सुबह हुई मारपीट की सूचना पर वे इलाके में पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद थाना पहुंचे कैला यादव के भाई राजेश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के बाद मुकेश उसके भाई कैला को खोजते हुए पिस्टल लेकर उनके घर में घुस गया था. वहीं मुकेश के तरफ से थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि कैला यादव ने मुकेश के साथ पिस्टल की नोक पर मारपीट की.
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही व्यायामशाला इलाके में जुआ के फड़ पर पैसों के बंटवारे को लेकर मारपीट और फायरिंग के बाद पुलिस ने कैला के भाई राजेश यादव, अरविंद तांती समेत दो अन्य लोगों को पकड़ लिया था. दोनों पक्षों से केस दर्ज नहीं कराने की बात पर थाना से उन्हें बांड भरवा कर छोड़ दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement