7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलाहू के युवा खेलकूद के लिए क्लब बनायें, प्रशिक्षण मैं दिलाउंगा : एसएसपी

प्रभात खबर के गांव गोलाहू में दो दिवसीय दंगल शुरू, फाइनल आज नाथनगर : प्रभात खबर के गोद लिये गांव गोलाहू में दो दिवसीय दंगल शनिवार को प्रारंभ हो गया. दंगल का उद्घाटन एसएसपी मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने गोलाहू को गोद लेने के लिये प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि […]

प्रभात खबर के गांव गोलाहू में दो दिवसीय दंगल शुरू, फाइनल आज

नाथनगर : प्रभात खबर के गोद लिये गांव गोलाहू में दो दिवसीय दंगल शनिवार को प्रारंभ हो गया. दंगल का उद्घाटन एसएसपी मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने गोलाहू को गोद लेने के लिये प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यहां कुश्ती का आयोजन होना बहुत अच्छी बात है. लोगों की तंदुरुस्ती को बरकरार रखने के लिए कुश्ती आवश्यक है. एसएसपी ने कहा कि गांव में खेल का एक मैदान होना आवश्यक है जिसमें युवा और बच्चे बिना रोक-टोक के आराम से खेल सकें.
बच्चे दौड़ने की संस्कृति अपनायें. हाल में पुलिस और सेना में काफी बहाली निकल रही है. दौड़ मजबूत रहने से युवाओं को इन विभागों में जाने में आसानी होगी. इसके लिये युवा वर्ग के लोग एक क्लब बनाएं जिसमें बच्चों और युवाओं को जोड़ें तथा खेलकूद, कुश्ती व दौड़ खुल कर करें. एसएसपी ने कहा कि अगर क्लब बना, तो उसमें प्रशिक्षण मैं दिलाउंगा.
मैं कहीं भी रहूंगा, फिर भी हमारे प्रशिक्षक आकर यहां युवाओं को ट्रेनिंग देंगे. गोलाहू के दंगल में पहले दिन काफी दूर-दूर से पहलवान पहुंचे. इसमें अयोध्या नगरी से बजरंगबली पहलवान भी पहुंचे हैं. शनिवार को कई पहलवान बराबरी पर रहे जिसमें गोलाहू का चंदन और मिरहट्ठी के मनीष की कुश्ती बराबर रही. गोलाहू के भवेश और मनीष बराबरी पर रहा. कदवा मोहनपुर के रूपेश ने तीन कुश्ती मारी. उसने गोलाहु के सोनी और अमन को पछाड़ा. यूपी अयोध्या के बजरंगबली पहलवान और गोसाईंदासपुर के मिथलेश बराबरी पर रही. बनारस की सपना ने कहलगांव की पूजा को पटखनी दी. कुश्ती का फाइनल आज होगा, जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे पहलवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर एसएसपी के साथ साथ प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह, गोलाहु दंगल के आयोजक सुनील यादव, मंटू यादव, संस्कृत यादव, विद्यालय प्राचार्य आलोक पाठक, शिक्षक हिमांशु ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
अयोध्यानगरी से बजरंगबली भी कुश्ती में पहुंचे
तंदुरुस्ती को बरकरार रखने के लिए कुश्ती आवश्यक : एसएसपी
गोलाहू में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती लड़ते पहलवान.
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते एसएसपी मनोज कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें