11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट. मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस के हाथ लगे सुराग, जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं लुटेरे

भागलपुर : जिला प्रशासन ने सृजन घोटाले के आरोपित रही मनोरमा देवी के अलावा सृजन समिति के सदस्यों से जुड़े शहर के तीन अन्य आर्म्स लाइसेंस धारक अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा, प्रणव कुमार घोष, विपिन कुमार उर्फ विपिन शर्मा के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मनोरमा देवी की मौत पिछले […]

भागलपुर : जिला प्रशासन ने सृजन घोटाले के आरोपित रही मनोरमा देवी के अलावा सृजन समिति के सदस्यों से जुड़े शहर के तीन अन्य आर्म्स लाइसेंस धारक अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा, प्रणव कुमार घोष, विपिन कुमार उर्फ विपिन शर्मा के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मनोरमा देवी की मौत पिछले वर्ष ही हो चुकी है. मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार व उनकी पत्नी रजनी प्रिया तथा आर्म्स लाइसेंस आवेदन

हथियार के लाइसेंस…
जमा कराये कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू के बारे में भी जांच शुरू कर दी गयी है. प्रशासन ने आर्म्स देने से पहले एसएसपी मनोज कुमार से सभी के खिलाफ रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में इनके सृजन घोटाले से संबंधित होने व भविष्य में हथियार का गलत प्रयोग करने की आशंका पर राय देने के लिए पुलिस से कहा गया है.
सृजन से किसी न किसी तरह से जुड़ा है प्रोफाइल
मनोरमा देवी : यह सृजन महिला विकास सहयोग समिति की संचालिका थीं. इनकी मौत पिछले वर्ष हो गयी थी.
प्रणव कुमार घोष : सृजन महिला विकास सहयोग समिति के ऑडिटर थे तथा वित्तीय कामकाज देखते थे.
विपिन कुमार उर्फ विपिन शर्मा : सृजन महिला विकास सहयोग समिति में इनकी पत्नी कार्यकारिणी के प्रथम पांच में आती हैं.
अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा : सृजन महिला विकास सहयोग समिति में इनकी पत्नी व भाभी कार्यकारिणी के प्रथम पांच में आती हैं.
लाइसेंस रद्द करने की शुरू हुई प्रक्रिया
लाइसेंसधारक………हथियार………जारी वर्ष
मनोरमा देवी…………..रिवाॅल्वर………. 2003-04
प्रणव कुमार घोष……… रिवाॅल्वर……… 2003-04
विपिन कुमार……………रिवाॅल्वर……….. 2003-04
अभिषेक कुमार…………. राइफल……….. 2004-05
एसएसपी की रिपोर्ट तय करेगी आगे की प्रक्रिया
एसएसपी मनोज कुमार की तरफ से लाइसेंस धारक की भेजी जानेवाली रिपोर्ट आगे की प्रक्रिया को तय करेगी. पुलिस से यह मांगा गया है कि उनके लाइसेंस देने से कोई अप्रिय घटना घटित होने या फिर वे किसी भी प्रकार से जांच में हथियार का इस्तेमाल भय के लिए कर सकते हैं.
पूर्व डीएम केपी रमैया के कार्यकाल में हुई मेहरबानी
पूर्व डीएम केपी रमैया का कार्यकाल फरवरी 2003 से जुलाई 2004 में भागलपुर में रहा. इस दौरान ही सृजन महिला विकास सहयोग समिति की संचालिका रही मनोरमा देवी सहित विपिन कुमार उर्फ विपिन शर्मा, अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा व प्रणव कुमार घोष ने आर्म्स लाइसेंस का आवेदन दिया और उन्हीं के समय तमाम प्रक्रिया को लेकर गतिविधि की गयी. आरोप है कि लाइसेंस धारकों की पूर्व डीएम के साथ किसी न किसी माध्यम से नजदीकियां भी थीं और बराबर संपर्क भी रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें