भागलपुर : बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह एक सरकारी कोचिंग है. इस कोचिंग में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. भागलपुर में यह कोचिंग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी आंबेडकर विचार विभाग के बगल में स्थित है. कोचिंग पूरी तरह नि:शुल्क है. टीएमबीयू के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के इंचार्ज डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि बीपीएससी की कोचिंग के लिए नहीं के बराबर छात्र आते हैं. लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए काफी छात्र आते हैं.
छह माह की होगी प्रशिक्षण अवधि : प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 छात्र-छात्राओं के दो बैच संचालित होंगे. प्रशिक्षण की अवधि छह माह की होगी. उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत सीट पिछड़ा वर्ग और 60 प्रतिशत सीट अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए होंगे. किसी एक वर्ग की सीट खाली रहने पर इन्हीं में से दूसरे वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन होगा. सुबह नौ से शाम छह बजे तक कोचिंग संचालित होगा. प्रत्येक कक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा में मिले मेधा अंक के आधार पर नामांकन होगा. इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी या प्रशिक्षण केंद्र पर आवेदन पत्र जमा होगा.
टीएमबीयू के अलावा यहां भी कोचिंग हैं संचालित
पटना विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया कॉलेज, एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, रामकृष्ण कॉलेज मधुबनी, जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर, मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज बेतिया.
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी
नामांकन परीक्षा की तिथि : 10 मार्च
प्रशिक्षण प्रारंभ करने की तिथि : 19 मार्च