Advertisement
विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा आज
सरस्वती पूजा. शिक्षण संस्थानों व विभिन्न पूजा पंडालों में देर रात तक होती रही सजावट भागलपुर : माघ माह के शुक्ल पक्ष में सोमवार को पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का आगमन होगा. वसंत पंचमी पर होने वाली विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को देर रात […]
सरस्वती पूजा. शिक्षण संस्थानों व विभिन्न पूजा पंडालों में देर रात तक होती रही सजावट
भागलपुर : माघ माह के शुक्ल पक्ष में सोमवार को पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का आगमन होगा. वसंत पंचमी पर होने वाली विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
रविवार को देर रात तक स्कूल, विभिन्न शिक्षण संस्थान, घर-घर होने वाली मां सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल को सजा-धजा कर तैयार कर लिया गया. मध्यरात्रि में ही मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर ली गयी.
मानव शृंखला के बाद दिनभर प्रतिमा ले जाने चला सिलसिला : रविवार को मानव शृंखला के बाद दिनभर सड़कों पर मां की प्रतिमा ले जाने का सिलसिला जारी रहा. फल मंडी, फूल मंडी से लेकर मिठाई दुकानों पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ रही. छुट्टी का दिन होने के बाद भी फूल, फल व सजावटी सामान की दुकानों में सामान्य दिनों से चौगुनी भीड़ उमड़ी.
फल के भाव में आया उछाल : बाजार में पूजा के एक दिन पहले जो गाजर 15 से 20 रुपये किलो बिक रहे थे, वह 30 से 35 रुपये बिके. वहीं स्थिति बेर व सेब की भी रही. बाजार में मिसरीकंद 35 से 40 रुपये किलो, बेर 50 से 80 रुपये किलो, सेब 60-80 रुपये किलो बिक रहे थे. नारंगी 40 से 50 रुपये किलो, अंगूर 100 रुपये किलो बिक रहे थे. फल विक्रेता ने बताया कि पंजाब से आने वाला हाइब्रिड नारंगी माल्टा 40 से 50 रुपये किलो.
बुंदिया व सियो के भाव चढ़े : मिठाई दुकानदार नंदकिशोर साह ने बताया कि अन्य दिनों 5 से 10 किलो-सियो और 10 से 20 किलो बुंदिया तैयार होता है. आर्डर देने वाले लोगों के हिसाब से सरस्वती पूजा में डेढ़ क्विंटल बुंदिया और दो क्विंटल सियो तैयार की जा रही है.
इस बार भी चने के भाव में थोड़ी गिरावट हुई, लेकिन बुंदिया व सियो पर महंगाई की मार है. रिफाइन के भाव भी पिछले वर्ष से चढ़े हुए हैं. 100 रुपये किलो बुंदिया एवं 120 रुपये किलो सियो की बिक्री हो रही है. श्री साह ने बताया महंगाई की मार मिठाई पर भी है. चूंकि दूध व पनीर के भाव बढ़ गये हैं. कई स्थानों पर मिठाई बनाने वालों को स्कूल या घर पर ही बुला कर सिओ व बुंदिया बनवाया गया.
भागलपुर. विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा को लेकर स्कूल, विभिन्न शिक्षण संस्थान, गली-गली व घर-घर तैयारी हो चुकी है. पूजा पंडालों में युवा व छात्र-छात्राएं स्वच्छता का संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं. दुर्गाबाड़ी में सरस्वती पूजा के 50 वर्ष पूरा होने पर भव्य सुनहरा साईं मंदिर के स्वरूप में पंडाल सजाया गया है.
दुर्गाबाड़ी का पंडाल कर रहा आकर्षित
दुर्गाबाड़ी में सुभाष संघ की ओर से मालदा के कलाकार ने ढाई लाख में सिक्किम के नामची का साईं मंदिर स्वरूप में पंडाल सजाया है. यहां फव्वारा व रंग-बिरंगी लाइट का दृश्य मनोरम होगा, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. आयोजन में आशीष सेन, जयजीत घोष, उत्तम देवनाथ, निरुपम कांतिपाल, सुजय सर्वाधिकारी आदि योगदान कर रहे हैं.
सोमवार को गिटारिना के बाल कलाकार शाम छह बजे सांस्कृतिक आयोजन करेंगे.
मां सरस्वती के प्रतिमा पंडाल देंगे स्वच्छता का संदेश : वारसलीगंज स्थित स्वर्णकार सरस्वती मंदिर में समाज के युवाओं की ओर से इस बार स्वच्छता संदेश को लेकर अलग-अलग स्लोगन तैयार किया गया है. सिकंदरपुर पानी टंकी एवं पनहट्टा में बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वच्छता पर आधारित गीत प्रस्तुत किये जायेंगे.
भागलपुर. जिला प्रशासन ने सरस्वती पूजा पर हुड़दंगी पर नकेल कसने को लेकर अलर्ट किया है. पूजा के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो 25 जनवरी तक अपने निर्धारित स्थान पर विसर्जन होने तक डटे रहेंगे. अलग-अलग पाली में लगी ड्यूटी के अतिरिक्त गश्ती दल भी रहेगा. इन गश्ती दल को छह रूट पर तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण वरीय प्रभार के रूप में प्रभारी पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह रहेंगे. विसर्जन को लेकर तय घाट पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा को निर्देश दिया गया कि प्रतिमा विसर्जन घाट को चिह्नित कर नाव, नाविक व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करें. प्रशासन ने 382 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सदर अनुमंडल के विभिन्न थानों, कहलगांव अनुमंडल में 139 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी विभिन्न थानों में 25 जनवरी तक रहेंगे.
ये हैं आठ गश्ती रूट
विश्वविद्यालय रोड, परबत्ती चौक, तातारपुर, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक तक.
विवि, सराय, लालखो चौक, नया बाजार, आदमपुर चौक तक.
विश्वविद्यालय रोड, नाथनगर, चंपानाला पुल तक.
कचहरी चौक, मनाली, एसएम कॉलेज घाट, खंजरपुर, मुसहरी घाट तक.
लालखों चौक, मंदरोजा, कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, शहीद चौक, घंटाघर, कचहरी चौक तक.
विश्वविद्यालय, साहेबगंज, नरगा, चंपानाला पुल तक.
कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, जिलाधिकारी आवास, मुसहरी घाट व बरारी घाट तक.
लोदीपुर थाना, सूर्यमहल पोखर तक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement