तीन बम धमाकों से थर्राया बरारी के संतनगर का राजीव कॉलोनी
Advertisement
कोर्टकर्मी के घर बमबाजी
तीन बम धमाकों से थर्राया बरारी के संतनगर का राजीव कॉलोनी कहलगांव में कोर्टकर्मी है श्याम नारायण सिंह भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र स्थित संतनगर का राजीव कॉलोनी इलाका रविवार की देर रात एक के बाद एक तीन बम धमाके से थर्रा गया. अपराधियों ने कॉलोनी में रहनेवाले कहलगांव के कोर्टकर्मी श्याम नारायण सिंह के […]
कहलगांव में कोर्टकर्मी है श्याम नारायण सिंह
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र स्थित संतनगर का राजीव कॉलोनी इलाका रविवार की देर रात एक के बाद एक तीन बम धमाके से थर्रा गया. अपराधियों ने कॉलोनी में रहनेवाले कहलगांव के कोर्टकर्मी श्याम नारायण सिंह के घर की पिछली दीवार पर तीन बम फेंक इलाके में दहशत फैला दी. मोहल्लेवासियों ने घटना के पीछे बरारी के अभय यादव और कारू यादव के होने की
आशंका जतायी.
कोर्टकर्मी के घर…
वहीं लोगों का कहना है कि इलाके में आज भी जमीन खरीदने या घर बनवानेवालों से इसी तरह दहशत पैदा कर रंगदारी वसूली जाती है. कोर्टकर्मी के पुत्र के बयान पर बरारी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर रहनेवाले लोग भी जग गये और घटनास्थल पर आ गये. कोर्टकर्मी के पुत्र पिंटू सिंह ने बताया कि घटना के वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे. देर रात हुए एक के बाद एक तीन धमाकों से उनकी नींद टूट गयी. धमाके के बाद उनका घर धुआं से भर गया था. धमाका इतना जोरदार था कि जिस कमरे की बाहरी दीवार पर बम मारा गया था, वहां दीवार से सटे सामान भी जमीन पर गिर कर बिखर गये थे. वहीं उनकी तीन माह की बच्ची भी जोर-जोर से रोने लगी थी. धमाके के बाद भय से करीब 10 मिनट तक वह घर से बाहर तक नहीं निकले. वहीं पास के ही कुछ लोगों ने जब उनके घर की दीवार पर बम फटने का हल्ला किया, तब जाकर उन्होंने अपना दरवाजा खोला. वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इलाके में इससे पूर्व भी बमबाजी होती रही है. इलाके के अपराधियों का दहशत फैला कर रंगदारी वसूलने का यह पुराना तरीका है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि देर रात हुई घटना के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को इसलिए नहीं दी, क्योंकि इससे पूर्व हुए बम धमाकों की जानकारी जब भी पुलिस को दी गयी है, पुलिस से पहले अपराधियों का डिमांड लोगों तक पहुंच जाता है.
धमाके में अभय व कारू के हाथ होने की आशंका
नहीं रुक रहा शहर में बमबाजों का आतंक
इलाके में जमीन खरीदने या घर बनानेवालों से रंगदारी वसूलने के लिए किया जाता है धमाका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement