भागलपुर : सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान में गुरुवार की अपेक्षा करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है. रात का तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शुक्रवार को दोपहर बाद सूरज निकला लेकिन पछुआ हवाओं के कारण ठंड ने कहर दिखा दिया.
यहीं कारण रहा कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही, जिससे शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 84 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को रात में ठंड बीते तीन दिन की तुलना में शुक्रवार को कम महसूस हुई. शुक्रवार को दिन भर 4.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवाएं बही. चूंकि हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है जिससे उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं ने दिन में लोगों को ठिठुरा दिया. मौसम विभाग का कहना कि हिमालय क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाएं अभी कम से कम पांच दिनों तक लोगों को हिलाती रहेगी.