भागलपुर : करीब 15 सौ करोड़ के सृजन घोटाला मामले में अब घोटालेबाजों को दबोचने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच रही है. अंतिम समय में आरोपित कोर्ट से संदेह का लाभ न ले लें, इसको लेकर फुलप्रूफ तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. घोटालेबाजों की संपत्ति की जांच के लिए इडी के अधिकारी पहले ही आ चुके हैं. मंगलवार को सीबीआइ के दिल्ली मुख्यालय में पदस्थापित एसपी कुलदीप बालियान भी भागलपुर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ जल्द ही सृजन के दोदिल्ली से पहुंचे…
Advertisement
दिल्ली से पहुंचे सीबीआइ के एसपी कुलदीप, कार्रवाई का काउंटडाउन शुरू
भागलपुर : करीब 15 सौ करोड़ के सृजन घोटाला मामले में अब घोटालेबाजों को दबोचने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच रही है. अंतिम समय में आरोपित कोर्ट से संदेह का लाभ न ले लें, इसको लेकर फुलप्रूफ तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. घोटालेबाजों की संपत्ति की जांच के लिए इडी के […]
बड़े मामले में अंतिम आरोप पत्र पटना
स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में दाखिल करेगी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ की जांच में तेजी आने की वजह विशेष अदालत में बची हुई चार्जशीट दाखिल करना है. इसमें सबसे पहले नजारत और कल्याण विभाग के मामले की चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. इन दोनों विभागों से हुए घोटाले में पांच प्राथमिकी दर्ज है. इसमें अंतिम चार्जशीट दाखिल होना बाकी है.
सीएम के दौरे के वक्त हो सकता है खुलासा
सृजन घोटाले में बहुत कुछ साफ दिखने लगा है. सूत्रों की मानें तो दर्जनों लोगों को आरोपित बनाया गया है. उनके विरुद्ध जांच एजेंसियों को पुख्ता साक्ष्य मिल गया है. वहीं आठ से ज्यादा लोगों की संपत्ति भी खंगाली जा रही है. इसे जब्त किया जा सकता है. इनमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने सृजन से मोटी राशि ले रखी है. कुछ ने बड़ा व्यवसाय भी खड़ा किया है. इधर, कैंप कार्यालय में बैंक अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ जारी है.
सभी कर्मी हो चुके हैं इकट्ठा
बीएयू कैंपस स्थित कैंप कार्यालय में कड़ाके की ठंड के बावजूद चहल-पहल काफी बढ़ी हुई है. सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ के कुछ कर्मियों को जगह के अभाव में दूसरी जगहों पर ठहराया गया था, वह भी अब सीबीआइवाली बिल्डिंग में शिफ्ट कर गये हैं.
व्यक्तिगत लोन लेनेवालों की सूची बनना शुरू
सृजन के सबौर स्थित कार्यालय में जिला प्रशासन द्वारा तैयार करायी गयी इंवेंट्री रिपोर्ट को और स्पष्ट किया जा रहा है. इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को वैसे लोगों की सूची बनाने को कहा है, जिन्होंने पूर्व में सृजन से व्यक्तिगत लोन लिया था. ऐसे लोगों की सूची बनाने का काम शुरू हो चुका है.
इडी के बड़े अधिकारी पहले से कर रहे आरोपितों की संपत्ति की जांच
दर्जनों बनाये जा रहे आरोपित, आठ की जब्त हो सकती है संपत्ति
बीएयू कैंपस स्थित सीबीआइ कैंप कार्यालय में बढ़ी हलचल
लोगों से पूछताछ का जारी है दौर
विभाग एफआइआर चार्जशीट
नजारत 03 01
कल्याण 02 01
जिला परिषद 01 01
भू-अर्जन 01 01
डूडा 01 00
(अंतिम चार्जशीट दाखिल करना बाकी है.
इसके अलावा प्रखंडों व बांका प्रशासन द्वारा दर्ज नौ मामले की जांच शुरू होनी है.)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement