भागलपुर : कैंप जेल से शनिवार को रेलवे हाजत कोर्ट ले जाया जा रहा बंदी राजकुमार मंडल हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गयी है. बंदी को लेकर आनेवाली पुलिस भी सन्न रह गयी. पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार बंदी राजकुमार मंडल को पेशी के लिए लाया जा रहा था,तभी वह हथकड़ी निकाल कर भाग गया. पुलिस को जब तक समझ आती वह भाग गया. उन्होंने बताया कि राजकुमार मंडल को पिछले अक्तूबर में कहलगांव -भागलपुर रेल खंड के बीच गया-हावड़ा एक्सप्रेस में चोरी की योजना बनाते पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह घोघा के कोदवार पंचायत का रहने वाला है.