11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रवण चौधरी देवघर से गिरफ्तार

तिलकामांझी, बरारी, जीरोमाइल के थानेदार संग डीआइयू की टीम ने चलाया संयृुक्त अभियान बुधवार की देर रात में देवघर के सिंघवा गांव से श्रवण चौधरी को किया गिरफ्तार भागलपुर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गोली मार कर की गयी एएनएम अंजनी कुमारी की हत्या मामले का पुलिस ने वर्कआउट करने का दावा […]

तिलकामांझी, बरारी, जीरोमाइल के थानेदार संग डीआइयू की टीम ने चलाया संयृुक्त अभियान

बुधवार की देर रात में देवघर के सिंघवा गांव से श्रवण चौधरी को किया गिरफ्तार
भागलपुर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गोली मार कर की गयी एएनएम अंजनी कुमारी की हत्या मामले का पुलिस ने वर्कआउट करने का दावा किया. एसएसपी मनोज कुमार के अनुसार, नर्स को गोली मारने वाला शूटर श्रवण चाैधरी को बुधवार की रात झारखंड के देवघर जिला के सिंघवा (निकट नंदन पहाड़) से डीआइयू व पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को ही गिरफ्तार किये गये कपिल यादव की निशानदेही पर मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया गांव निवासी मो नजीर के घर से नर्स की हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद किया गया. नर्स की हत्या में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से शामिल सात में से छह आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि हत्या की मास्टरमाइंड मधु गुप्ता की तलाश जारी है. जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगी.
छह लाख में दी गयी थी नर्स की हत्या की सुपारी, मिले सिर्फ दो ही लाख : एसएसपी गोपनीय कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसएसपी मनोज कुमार ने नर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि नर्स की हत्या के लिए मास्टर माइंड ने छह लाख रुपये की सुपारी कुख्यात कपिल यादव व श्रवण चौधरी को दी थी. एडवांस में दो लाख रुपये दिये गये थे. बाकी के चार लाख हत्या के बाद देने की हामी मधु गुप्ता ने भरी थी. जो इन दोनों को आज तक नहीं मिली.
पुलिस पहुंची भतौड़िया हत्या में प्रयुक्त पिस्टल किया बरामद
कुख्यात कपिल यादव की निशानदेही पर भागलपुर पुलिस गुरुवार को दोपहर बाद भतौड़िया गांव निवासी मो नजीर के घर से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया. पुलिस को कपिल ने पहले बताया कि उसने पिस्टल कुख्यात विजय यादव को दे रखा है. लेकिन पुलिस को उसका झूठ पकड़ते देर नहीं लगी. फिर जब पेंच कसा तो उसने मो नजीर का नाम उगल दिया. फिर स्थानीय पुलिस की सहायता से टीम ने मो नजीर के घर से पिस्टल बरामद कर लिया.
बाइक चला रहा था कपिल, श्रवण ने मारी थी गोली
एसएसपी ने कहा कि नर्स अंजनी कुमारी की हत्या से पहले दोनों अपराधी कपिल यादव व श्रवण चौधरी ने अंजनी की रेकी की थी. हत्या की सुबह दोनों ने अंजनी कुमारी का बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया. उस वक्त बाइक कपिल यादव बाइक चला रहा था, जबकि श्रवण चौधरी पीछे बैठा था. जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज के आगे टेंपो की रफ्तार थमी वैसे ही श्रवण चौधरी ने नर्स की गोली मार दी थी.
फोर्स देख छिप गया टायलेट में
एसएसपी ने बताया कि कपिल यादव के निशानदेही पर पुलिस ने श्रवण चाैधरी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया. इसके लिए टीम में डीआइयू प्रभारी सुनील कुमार, तिलकामांझी थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी, बरारी थानेदार रोहित कुमार सिंह व जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार को शामिल किया गया.
टीम देवघर के लिए बुधवार को देर शाम में ही रवाना हो गयी. टीम ने देवघर पहुंच स्थानीय पुलिस की सहायता ली. बुधवार की आधी रात पुलिस टीम नंदन पहाड़ क्षेत्र के सिंहवा गांव निवासी श्रवण चौधरी की बहन रीना देवी के घर पहुंची और पूरे घर को घेर लिया. पुलिस ने ललकारा तो श्रवण चाैधरी ने पहले तो पुलिस से लोहा लेना चाहा. लेकिन भारी पुलिस को देख बहन के पड़ोसी के घर में एक टायलेट में छिप गया. पुलिस ने पड़ोसी का दरवाजा खुलवा कर जब तलाशी ली, तो श्रवण चाैधरी पकड़ा गया.
श्रवण का वॉयस सैंपल लेगी पुलिस : एसएसपी ने बताया कि नर्स हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर को सजा जल्द से जल्द दिलायी जा सके आैर न्याय की प्रक्रिया में कोई कमी न रह जाये, इसलिए पुलिस हर सबूत को कोर्ट में पेश करेगी. कपिल व श्रवण की गिरफ्तारी के बाद अब हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हो गया. अब श्रवण चाैधरी के आवाज का मिलान रिकॉर्ड की गयी एलआइसी कर्मी की पत्नी माया देवी से हुई बातचीत में उसे वॉयस से किया जायेगा. इसके लिए श्रवण का वॉयस सैंपल जल्द ही लिया जायेगा.
पहले पति की प्रेमिका की करा दी थी हत्या फिर पति की हत्या की रची साजिश
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि श्रवण चौधरी से माया देवी का पुराना संबंध था. साल 2003 में माया देवी ने अपने पति आशीष पासवान की तथाकथित प्रेमिका की हत्या करा दी थी. इस हत्या को अंजाम श्रवण चौधरी ने अपने साथी अमित पांडेय के सहयोग से दिया था.
एलआइसी में बतौर एचजीए कार्यरत कटहलबाड़ी निवासी आशीष पासवान की शादी झारखंड के गोड्डा निवासी मायादेवी से कई साल पहले हुई थी. दोनों से एक बेटा-बेटी हुए. बेटी एसएम कॉलेज में स्नातक जबकि बेटा मैट्रिक में है.
मायादेवी ने अपने पति आशीष की हत्या करने के लिए कटहलबाड़ी थाना बरारी निवासी श्रवण चौधरी से 12 दिसंबर को फोन से बात हुई. फोन पर माया देवी ने अपने पति आशीष पासवान की हत्या की सुपारी श्रवण को एक लाख रुपये में डील की. डील के तहत महिला ने एक हजार रुपये बतौर एडवांस देना तय हुआ. डील के तहत मायादेवी ने एडवांस का रुपये देने के लिए 13 दिसंबर को बरारी के खान पट्टी में बुलाया था. वहां से जीरोमाइल थानेदार रंजन कुमार की टीम ने 13 दिसंबर को पवन साह व माया देवी को गिरफ्तार कर लिया था.
मधु गुप्ता के घर की होगी कुर्की-जब्ती: नर्स अंजनी हत्या कांड की मास्टरमाइंड मधु गुप्ता के घर की अब कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. जीरोमाइल थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि कल कोर्ट से इश्तेहार मिल जायेगा. दो-तीन दिन में मधु गुप्ता के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रे किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें