झंडापुर तिहरा हत्याकांड
Advertisement
बिंदी का बयान कोर्ट में हुआ कलमबद्ध
झंडापुर तिहरा हत्याकांड चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई न्यायिक पदाधिकारी कविता कुमारी के सामने बयान दर्ज भागलपुर : चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने बुधवार को बिहपुर के झंडापुर की पीड़िता बिंदी का बयान कलमबद्ध कराया. कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक पदाधिकारी कविता कुमारी के पास बयान हुआ. यह बयान कोर्ट […]
चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई
न्यायिक पदाधिकारी कविता कुमारी के सामने बयान दर्ज
भागलपुर : चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने बुधवार को बिहपुर के झंडापुर की पीड़िता बिंदी का बयान कलमबद्ध कराया. कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक पदाधिकारी कविता कुमारी के पास बयान हुआ. यह बयान कोर्ट के सामने खुलेगा, जिसमें घटना की पूरी कहानी सामने आयेगी. पीड़िता को महिला पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में झंडापुर थाना के प्रभारी जवाहर प्रसाद सिंह ने लाया था.
मिलेगा मुआवजा. झंडापुर के पीड़ित परिवार को कल्याण विभाग से मुआवजा मिलेगा. यह प्रक्रिया में है. विभाग का प्रस्ताव ट्रेजरी में आ गया है. जल्द ही राशि संबंधित पीड़िता के परिजन के खाते में चली जायेगी.
25 नवंबर को हुई थी घटना
नवगछिया जिले के बिहपुर में 25 नवंबर की रात एक दिल दहलाने वाली नरसंहार की घटना हुई थी. इसमें एक ही परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से काट दिया गया, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आरोप था कि बेटी के साथ रेप का विरोध करने पर अपराधियों ने तीनों की हत्या कर दी. इस नृशंस हत्या की एकमात्र चश्मदीद गवाह 14 साल की बच्ची बिंदी थी, जो गंभीर रूप से जख्मी थी. बाद में उसका पीएमसीएमच में इलाज हुआ. घटना के दौरान हत्यारोें ने बाप-बेटे की आंखें फोड़कर गुप्तांग काट डाले और मृतक महिला व जख्मी किशोरी के सीने पर भी जख्म के निशान कर दिये. मृतकों में कनिक उर्फ गायत्री राम (55), उनकी पत्नी मीना देवी (50) व पुत्र छोटू (10) शामिल थे. पीड़ित का परिवार मछली बेचता था. कनिक का किसी से कोई विवाद नहीं था और जीविकोपार्जन के लिए मुहल्ले में घूम कर मछली बेचते थे. कनिक की तीन पुत्रियां हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है और बिंदी सबसे छोटी बेटी है. ग्रामीणों ने बताया था कि लड़की पिछले 20 दिन से स्कूल नहीं जा रही थी. वह क्यों स्कूल नहीं जा रही थी इसका जवाब किसी के पास नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement