दुखद. महादेव सिंह कॉलेज के समीप गोला घाट की है घटना, मानसिक रोगी था उज्ज्वल
Advertisement
जमुनिया धार में कूदा किशोर, लापता
दुखद. महादेव सिंह कॉलेज के समीप गोला घाट की है घटना, मानसिक रोगी था उज्ज्वल भागलपुर : एक किशोर बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे दौड़ते हुए आया और गोला घाट स्थित जमुनिया धार नदी में कूद गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस पहुंची और गोताखोरों के जरिये किशोर को ढूंढने […]
भागलपुर : एक किशोर बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे दौड़ते हुए आया और गोला घाट स्थित जमुनिया धार नदी में कूद गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस पहुंची और गोताखोरों के जरिये किशोर को ढूंढने का बहुत प्रयास किया. लेकिन देर शाम तक किशोर को नहीं ढूंढा जा सका. किलाघाट मुरलीधर साव, गोड्डा, झारखंड का निवासी है.
लेकिन वह गोलाघाट स्थित अपने ससुराल में मकान बनवा कर सपरिवार रहता है. मुरलीधर साव का एमपी द्विवेदी रोड पर साइकिल पार्ट्स का थोक की दुकान है. मुरलीधर साव के साले अरविंद साह ने बताया कि उनका भांजा उज्ज्वल कुमार (14 वर्ष) मानसिक रूप से कमजोर था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उज्ज्वल घाट की ओर से दौड़ते हुए आया और जमुनिया धार में कूद गया.
लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो शोर मचाया. सूचना मिलते ही तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद घाट पर पहुंचे. गोताखोर व स्थानीय मछुआरे के जरिये उज्ज्वल को ढूंढा जाने लगा. लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था.
तीन बार पहले भी नदी में कूदने का कर चुका था प्रयास
बच्चे के डूबने की सूचना मिलने पर उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. घटना के चार घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम घाट पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि उज्जवल मानसिक रूप से कमजोर था. वह किसी भी समय किसी से लड़ने लगता था और कहीं भी निकल जाता था. वह इससे भी पहले तीन बार नदी में कूदने का प्रयास कर चुका था. लेकिन घाट के समीप रहने वालों की सजगता-सतर्कता के कारण वह बच गया. उज्ज्वल के बारे में बताया गया कि वह तीन बहनों में इकलौता भाई था. दो बहने उससे बड़ी जबकि एक छोटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement