सोमवार की देर रात हबीबपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मंगलवार की शाम को पकड़ा गया आरोपित
Advertisement
कुख्यात ने मांगी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बमबाजी
सोमवार की देर रात हबीबपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मंगलवार की शाम को पकड़ा गया आरोपित भागलपुर : लूट, डकैती समेत करीब आधा दर्जन मामले में जेल जा चुका कुख्यात अपराधी अशफाक ने पहले सोमवार को दिन में हबीबपुर थानाक्षेत्र के किरोड़ी बाजार निवासी एक व्यक्ति से फोन से पांच लाख रुपये की रंगदारी […]
भागलपुर : लूट, डकैती समेत करीब आधा दर्जन मामले में जेल जा चुका कुख्यात अपराधी अशफाक ने पहले सोमवार को दिन में हबीबपुर थानाक्षेत्र के किरोड़ी बाजार निवासी एक व्यक्ति से फोन से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी देने से इंकार किया तो अशफाक ने मामा के साथ उसके मकान पर पहुंचा और दरवाजे पर ताबड़तोड़ तीन बम फेंक दिया. सोमवार की देर रात में ही पीड़ित के आवेदन पर हबीबपुर थाने में मामा-भांजे के खिलाफ रंगदारी व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.
मंगलवार को हबीबपुर पुलिस ने आरोपित मामा को गिरफ्तार भी कर लिया. हबीबपुर पुलिस को दिये आवेदन में किरोड़ी बाजार निवासी इमाम ने बताया कि उसका मुहल्ले में मकान है, जिसमें किरायेदार रहते हैं. सोमवार को दिन में हबीबपुर थानाक्षेत्र के चमेलीचक निवासी अशफाक ने उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. न देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. फिर मंगलवार की शाम वह अपने मामा गुलाब निवासी हबीबपुर के साथ पहुंचा और उसके मकान की बाउंड्री वॉल पर तीन लगातार बम फेंक दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर हबीबपुर पुलिस पहुंची और इमाम की तहरीर पर सोमवार की शाम में मुकदमा दर्ज कर लिया. हबीबपुर थानेदार इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को आरोपित गुलाब को हबीबपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. अशफाक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement