29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी योजना, पर अफसोस! फाइल से जमीन पर नहीं उतर सकी

भागलपुर : जिलावासियों को गुमशुदा तलाश केंद्र की सौगात देने की पहल पिछले वर्ष शुरू हुई थी, पर अफसोस! योजना विभाग की फाइल से जमीन पर नहीं उतर सकी. इस योजना पर भी सृजन घोटाले का असर हुआ और केंद्र की स्थापना पर चर्चा भी नहीं हो पायी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में ही […]

भागलपुर : जिलावासियों को गुमशुदा तलाश केंद्र की सौगात देने की पहल पिछले वर्ष शुरू हुई थी, पर अफसोस! योजना विभाग की फाइल से जमीन पर नहीं उतर सकी. इस योजना पर भी सृजन घोटाले का असर हुआ और केंद्र की स्थापना पर चर्चा भी नहीं हो पायी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में ही केंद्र की पहल को आगे बढ़ना था. इस केंद्र की स्थापना होने से आसपास के कई जिलों को भी फायदा होता. दरअसल लोगों को शहर में ही गुमशुदा तलाश केंद्र की सुविधा मिलने वाली थी. इसका संचालन रेडक्राॅस के माध्यम से होना है. राष्ट्रीय स्तर तक रेडक्रॉस के वॉलेंटियर गुमशुदा लोगों की तलाश करेंगे.
अभी थाना में होती है गुमशुदगी दर्ज. जिला में प्रत्येक थाना में गुमशुदगी का सनहा होता है. सनहा के आधार पर पुलिस खोजबीन करती है. सभी थानों को गुमशुदा की तस्वीर भेज दी जाती है. थाना के परिसर में गुमशुदा लोगों की फोटो प्रदर्शित होती है.
सैंडिस में बनना था गुमशुदा तलाश केंद्र
सैंडिस के रेडक्राॅस कार्यालय में गुमशुदा तलाश केंद्र की स्थापना की चर्चा है. हालांकि इसकी अंतिम सहमति जिलाधिकारी की होगी. इस गुमशुदा तलाश केंद्र को चलाने के लिए गुमशुदा तलाश व परिवार समाचार सेवा कोषांग का गठन भी हो गया है. पिछले वर्ष मार्च में गठित कोषांग के संयोजक डॉ फारुख अली व दो सदस्य नरेंद्र शंकर सहाय तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी नामित हुए थे.
यह थी परिकल्पना
नये केंद्र की स्थापना होने पर प्रत्येक थाना में गुमशुदगी का अलग फॉर्मेट दिया जाता.
थाना में गुमशुदगी की शिकायत फॉर्मेट में दर्ज होती.
थाना से फोटो सहित गुमशुदा लोग का फॉर्मेट एसएसपी को जाता है.
जिलाधिकारी के माध्यम से गुमशुदा तलाश केंद्र में सूचना आती.
गुमशुदा तलाश केंद्र से गुमशुदगी के बारे में पूरे देश के रेडक्राॅस दफ्तर में भेजा जाता.
देश भर में रेडक्राॅस वॉलेंटियर गुमशुदा लोग की तलाश करने के लिए भेजा जाता.
कवायद शुरू
जनवरी में गुमशुदा तलाश केंद्र खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. इसकी फाइल को डीएम के पास संस्तुति के लिए भेजी गयी है.
डॉ विजय कुमार, सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें