Advertisement
घर बनाने के लिए तीन बार में मिलेंगे 40-40 हजार रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना. जिले का घटा लक्ष्य भागलपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2017-18 का लक्ष्य आ गया है. जिले में 11 हजार 90 लोगों को सरकार से आवास बनाने की राशि मिलेगी. लाभुक को तीन बार में किस्त की राशि 40-40 हजार रुपये की रहेगी. वर्ष 2016-17 में आवास की संख्या का […]
प्रधानमंत्री आवास योजना. जिले का घटा लक्ष्य
भागलपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2017-18 का लक्ष्य आ गया है. जिले में 11 हजार 90 लोगों को सरकार से आवास बनाने की राशि मिलेगी. लाभुक को तीन बार में किस्त की राशि 40-40 हजार रुपये की रहेगी. वर्ष 2016-17 में आवास की संख्या का लक्ष्य 14 हजार 24 का है, जिस पर काम चल रहा है. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करनेवाले की सूची का स्थिर रहना है. इस कारण हर वित्त वर्ष में आवास का लक्ष्य घटता जायेगा.
लाभुक को किस्त देने में भी हुआ है बदलाव. वित्त वर्ष 2017-18 में किस्त की राशि देने में भी बदलाव हुआ है.वर्ष 2016-17 के लाभुक को पहली किस्त 50 हजार रुपये, दूसरी किस्त 40 हजार तथा अंतिम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये की राशि मिल रही है. जबकि वर्ष 2016-18 में तीनों किस्त में एक समान 40 हजार रुपये मिलेगा.
12 महीने में पूरे करने होंगे घर, नहीं तो होगी वसूली. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक को पहली किस्त मिलने के 12 वें महीने तक घर को बना लेना होगा. एक लाख 20 हजार रुपये का घर बनाने में पहले की तरह चरण वाइज पैसा मिलेगा. पहली किस्त एडवांस में, दूसरी किस्त प्लींथ तक तथा तीसरा छत बन जाने पर मिलेगा. अगर 12 महीने में घर नहीं बना तो बीडीओ लाभुक से राशि वसूल करेंगे.
हर चरण पर फोटोग्राफी, आवास सॉफ्ट पर करेंगे अपलोड. बीडीओ आवास लाभुक के चरण वाइज किस्त देने से पूर्व फोटोग्राफी करेंगे. यह फाेटो आवास सॉफ्ट पर अपलोड होगा, ताकि मुख्यालय स्तर पर लाभुक की माॅनीटरिंग होती रहे.
सत्र भी चल रहा एक साल के लिये लेट
सरकार का प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्र भी एक साल के लिए लेट है. इस कारण वर्ष 2016-17 के साथ 2017-18 का भी काम होगा. अप्रैल तक खत्म होनेवाले सत्र को लेकर लाभुक का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. दोनों ही योजना साथ-साथ होगी और उसे जल्द खत्म कर देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement