भागलपुर : मध्य व उच्च विद्यालय के हजारों छात्र अब मिस गाइड नहीं होंगे. पर्यटन विभाग के मान्यता प्राप्त गाइड बच्चों को बिहार दर्शन करायेंगे. मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को राज्य के एेतिहासिक स्थलों, संग्रहालयों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करा कर उनके शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है.
पर्यटन विभाग से मान्यता प्राप्त 96 गाइडों की सूची (जिला, लाइसेंस नंबर व मोबाइल नंबर के साथ) प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना ने शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी है.
राज्य के सभी जिले में एक से चार गाइड चिह्नित किये गये हैं. पहले स्कूल के शिक्षक बच्चों को एेतिहासिक स्थलों की जानकारी देते थे. विज्ञान के शिक्षक इतिहास की गलत जानकारी देते थे. इससे बच्चे मिस गाइड होते थे. अब संबंधित इलाके के गाइड (मार्ग दर्शक) उनके ज्ञान के मार्ग को प्रशस्त करेंगे.
बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा : डीपीओ
डीपीओ योजना व लेखा मधुसूदन पासवान ने बताया कि भागलपुर के 892 मध्य विद्यालय और 200 हाइस्कूल के बच्चे जब भ्रमण पर जायेंगे, तो गाइड उनकी मदद करेंगे. इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश दिया जा चुका है. इससे बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा, उन्हें सही जानकारी मिलेगी.