भागलपुर : सड़कों को लेकर अक्सर गुणवत्ता पर उठते सवाल और विकास में आ रहे अवरोध को लेकर पथ निर्माण विभाग ने अब एक माॅडल रोड बनाने का फैसला लिया है. यह मॉडल रोड गुड़हट्टा चौक से पंखाटोली तक वैकल्पिक बाइपास की होगी. इसमें तमाम वह सहूलियत दी जायेगी जो शहर की सड़कों में फिलहाल नजर नहीं आती है.
सड़क का निर्माण व्हाइट टॉपिंग रोड प्रोजेक्ट से होगा. यानी, व्हाइट टॉपिंग रोड बनेगी. रोड का निर्माण कराने के लिए आइआइटी खड़गपुर से एक्सपर्ट को बुलाने की तैयारी चल रही है. जो एक्सपर्ट आयेगा वह गुड़हट्टा चौक से पंखाटोली तक रोड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह व्हाइट टॉपिंग रोड बनाने के सुझाव व तरीके बतायेंगे. विभागीय अधिकारी के अनुसार आइआइटी खड़गपुर से एक्सपर्ट से संपर्क कर लिया गया है. उनकी ओर से कुछ कागजात मांगे हैं, जो उपलब्ध करायी जा रही है.
यह वही विभाग है, जिसने प्रयोग के तौर पर घंटाघर से खलीफाबाग, कोतवाली चौक होकर तातारपुर तक 1.60 किमी लंबी मास्टिक एस्फॉल्ट की सड़क का निर्माण कराया और यह रोड अभी तक टिकाऊ साबित हुआ है. हाल के कुछ दिन पहले मास्टिक एस्फॉल्ट की दूसरी सड़क विक्रमशिला सेतु पर बनी है. यह प्रोजेक्ट महानगर का है.