नाथनगर: बैरिया के जुल्मी मंडल और श्रीरामपुर के सुमन यादव हत्याकांड में कुल छह आरोपित बनाये गये हैं. सुमन के भाई किशोर यादव ने गांव के ही टेटे यादव और छंगुरी यादव को आरोपित बनाया है जबकि जुल्मी की पत्नी माधुरी ने चार को आरोपित बनाया है जिसमें नरेश मंडल, मीना देवी, अनिल मंडल और घनश्याम मंडल शामिल हैं.बता दें कि शुक्रवार की रात श्रीरामपुर के सुमन मंडल को उसके घर में अपराधियों ने मूसल से कूच-कूच कर मार डाला था जबकि बैरिया में डांसर जुल्मी मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
फिर उसे शराब पिलायी और हत्या कर खेत मे फेंक दिया. मृतक की पत्नी ने जुल्मी के शव से मिले सलवार को अपना बताने से इंकार कर दिया है. वहीं घटना में शामिल अपराधियों ने पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया है. मृतक के गले में गेंदा फूल की दो माला और जेब से कंडोम का मिलना पुलिस को गुमराह करने का हिस्सा हो सकता है है. कंडोम बरामद होने से तो पुलिस अनुमान लगा रही है कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध होगा.