भागलपुर : 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के तहत पैन इंडिया एजेंसी द्वारा पहले फेज में शहर में बननेवाले 19 जलमीनार के निर्माण को लेकर बुडको और एजेंसी के अधिकारी जमीन का निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन के साथ बुडको के कार्यपालक अभियंता पुष्पेश कुमार और अंजनी कुमार ने वार्ड 33 स्थित ईदगाह मैदान के बगल में निगम की बोरिंगवाली जमीन पर जल मीनार बनने को लेकर स्थल निरीक्षण किया.
वहां वार्ड 33 की पार्षद शाबरा के पति पूर्व पार्षद मो मेराज सहित वार्ड के कुछ लोग भी उपस्थित थे. इसी बोरिंगवाले स्थान पर जल मीनार का निर्माण होना है. निगम का यह बोरिंग बंद पड़ा हुआ है. इसके लिए पहले से डिजाइन बन कर तैयार है. पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि बोरिंग वाली जो जगह है उससे थोड़ी और जगह की आवश्यकता है. इसी को लेकर यहां बुडको के अधिकारियों के साथ आये हुए हैं. इसको लेकर पार्षद पति पूर्व पार्षद मो मेराज से बात हुई थी.वहीं मो मेराज ने कहा कि जहां बोरिंग की जगह है वहीं पर जल मीनार बनना है.