खरीक पुलिस ने तुलसीपुर के अजय कुमर के पुत्र पीयूष कुमर के पक्के मकान वाले भूसखार से 380 बोतल विदेशी शराब और तीन किलो गांजा बरामद किया है. मौके पर मौजूद पीयूष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खरीक थाना अध्यक्ष के बयान पर खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार पीयूष कुमर और सूरज कुमर की निशानदेही पर पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है.