7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ट्रेन के सहारे साहेबगंज तक का सफर

भागलपुर : कहलगांव-पीरपैंती रेलखंड पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य और कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने और ट्रेनों के रूट में बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दानापुर से साहेबगंज जानेवाली दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का साहेबगंज तक परिचालन 17 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया […]

भागलपुर : कहलगांव-पीरपैंती रेलखंड पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य और कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने और ट्रेनों के रूट में बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दानापुर से साहेबगंज जानेवाली दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का साहेबगंज तक परिचालन 17 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

यह ट्रेन इतने तारीख तक भागलपुर से ही खुलेगी और दानापुर तक जायेगी. इस ट्रेन के साहेबगंज तक परिचालन पर रोक लगने के कारण इस रूट में सिर्फ मालदा-जमालपुर एक्सप्रेस ही यात्रियों के लिए सहारा बनी है. बहुत से यात्री साहेबगंज जाने के लिए स्टेशन से प्राइवेट गाड़ी का सहारा ले रहे हैं. मालदा-जमालपुर एक्सप्रेस में तो शाम को इतनी ज्यादा भीड़ रहती है

कि पैर रखने तक की जगह नहीं है. शुक्रवार को दिल्ली जानेवाली मालदा फरक्का एक्सप्रेस रद्द रहने से यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ा. इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर चार पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गयी हैं. विक्रमशिला एक्सप्रेस की डाउन ट्रेन एक साल से लेट चल रही है. विक्रमशिला, गरीब रथ एक्सप्रेस और लेट चलने लगी है.

परीक्षा स्थगित
रेल आवागमन प्रभावित होने का असर परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टीएमबीयू ने छात्र हित में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस 2016 की चार दिसंबर को होने वाली परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. दरअसल ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत से आम जन जूझ रहे हैं.
मौसम भी खराब है जबकि रेलवे के द्वारा इंटर लॉकिंग का भी काम किया जा रहा है. इसी समय में बैंकिंग की भी परीक्षा होने वाली है. टीएमबीयू के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया छात्र हित में चार दिसंबर को होने वाली मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें