भागलपुर : कहलगांव-पीरपैंती रेलखंड पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य और कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने और ट्रेनों के रूट में बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दानापुर से साहेबगंज जानेवाली दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का साहेबगंज तक परिचालन 17 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
यह ट्रेन इतने तारीख तक भागलपुर से ही खुलेगी और दानापुर तक जायेगी. इस ट्रेन के साहेबगंज तक परिचालन पर रोक लगने के कारण इस रूट में सिर्फ मालदा-जमालपुर एक्सप्रेस ही यात्रियों के लिए सहारा बनी है. बहुत से यात्री साहेबगंज जाने के लिए स्टेशन से प्राइवेट गाड़ी का सहारा ले रहे हैं. मालदा-जमालपुर एक्सप्रेस में तो शाम को इतनी ज्यादा भीड़ रहती है
कि पैर रखने तक की जगह नहीं है. शुक्रवार को दिल्ली जानेवाली मालदा फरक्का एक्सप्रेस रद्द रहने से यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ा. इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर चार पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गयी हैं. विक्रमशिला एक्सप्रेस की डाउन ट्रेन एक साल से लेट चल रही है. विक्रमशिला, गरीब रथ एक्सप्रेस और लेट चलने लगी है.