असरगंज/सुलतानगंज : एक नाबालिग के साथ दबंग ने डरा-धमका कर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया. इस दर्द से पीड़िता जूझ ही रही थी कि पिता ने लोक लाज बचाने के लिए बेटी को अधमरा कर सुलतानगंज घाट पर फेंक दिया. किसी तरह वह बच तो गयी, पर अब न्याय के लिए थानों का चक्कर लगा रही है. यह मामला असरगंज प्रखंड का है. गांव की नाबालिग लड़की को एक दबंग ने
Advertisement
दबंग ने धमकाकर बच्ची को किया गर्भवती, पिता ने अधमरा कर फेंका
असरगंज/सुलतानगंज : एक नाबालिग के साथ दबंग ने डरा-धमका कर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया. इस दर्द से पीड़िता जूझ ही रही थी कि पिता ने लोक लाज बचाने के लिए बेटी को अधमरा कर सुलतानगंज घाट पर फेंक दिया. किसी तरह वह बच तो गयी, पर अब न्याय के लिए थानों का चक्कर […]
दबंग ने धमका…
डरा-धमका कर गर्भवती कर दिया. जब परिजनों को इसका पता चला, तो लोकलाज बचाने के लिए मंगलवार शाम डाॅक्टर को दिखाने के नाम पर सुलतानगंज ले जाकर उसकी पिटाई की और मरा हुआ समझ कर गंगा घाट पर फेंक दिया. किसी तरह बच्ची बुधवार को असरगंज थाने पहुंची. वहां उसने डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह को पूरी घटना बतायी.
पिता गर्भपात कराने आये थे भागलपुर
लाज बचाने को सुलतानगंज घाट लेजाकर की पिटाई, मरा समझ छोड़ गये
आरोपित की गिरफ्तारी नहीं
नाबालिग पीिड़ता ने सुनायी आपबीती
पीड़िता ने असरगंज थाने में मौजूद डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि गांव का ही एक दबंग युवक जबरदस्ती उससे संबंध बनाता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. इसी बीच उसके परिवार को पता चला कि बच्ची गर्भवती है. बच्ची के पिता एक पड़ोसी के साथ मंगलवार को गर्भपात कराने भागलपुर ले गये. जहां डाॅक्टर का क्लिनिक बंद था. शाम को वापस बच्ची को लेकर उसके पिता सुलतानगंज गये. बहला-फुसला कर गंगा घाट ले गये.
वहां मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पिटाई की. बच्ची जब बेहोश हो गयी, तो उन लोगों ने बच्ची को मरा समझ कर गंगा घाट पर फेंक दिया. रात लगभग 12 बजे बच्ची को होश आया, तो वह वहां रहने वाले श्मशान घाट के रखवाले के घर गयी. वहां से उसे सुलतानगंज थाना लाया गया. सुलतानगंज से उसे असरगंज थाना ले जाया गया.
थानों के चक्कर से बच्ची परेशान
बच्ची की पीड़ा का अंदाज नहीं लगाया जा सकता है. वह पूरी तरह से टूट चुकी है. अब थानों के चक्कर से बच्ची परेशान है. बताया जाता है कि बच्ची बदहवास स्थिति में गंगा घाट पर रहने वाले श्मशान घाट के रखवाले के घर मध्य रात्रि में पहुंची. उसने अपने साथ घटी सारी घटना जब उसे बतायी, तो उसने लड़की को सुलतानगंज थाना पहुंचा दिया.
सुलतानगंज थाने से उसे असरगंज थाना भेज दिया गया. इसकी सूचना तारापुर डीएसपी महेंद्र प्रताप को दी गयी. खुद डीएसपी ने असरगंज थाना पहुंच कर बच्ची की आपबीती सुनी. लेकिन बच्ची को पुन: असरगंज थाना ने सुलतानगंज पुलिस को ही सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement