27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में पा सकेंगे सिनेमा हॉल का एहसास

महानगराें की तरह भागलपुर के लोग भी लगा सकेंगे कस्टमाइज होम थियेटर कम बजट का यह सिनेमा हॉल, खुद के घर में एंटरटेन की सुविधा भागलपुर : महानगरों के माहौल की झलक अब भागलपुर में भी दिखने लगी है. यहां भी लोग अपने घरों में सिनेमा हॉल बना सकेंगे. कस्टमाइज होम थियेटर पूरी तरह सिनेमा […]

महानगराें की तरह भागलपुर के लोग भी लगा सकेंगे कस्टमाइज होम थियेटर

कम बजट का यह सिनेमा हॉल, खुद के घर में एंटरटेन की सुविधा
भागलपुर : महानगरों के माहौल की झलक अब भागलपुर में भी दिखने लगी है. यहां भी लोग अपने घरों में सिनेमा हॉल बना सकेंगे. कस्टमाइज होम थियेटर पूरी तरह सिनेमा हॉल की तरह है. अंतर सिर्फ इतना है कि कस्टमाइज होम थियेटर कई आधुनिक तकनीक से युक्त होता है, जो सिनेमा हॉल में नहीं मिल सकते. इसमें डॉल्बी डिजिटल साउंड दिया गया है. सिर्फ फिल्में ही नहीं, खेल, धारावाहिक का भी आनंद पर्दे पर उठा सकते हैं. इसे लेकर माणिक सरकार चौक पर हाई फाई जोन का बुधवार को उद्घाटन किया गया. इसमें शहर के कई लोगों ने फिल्में, खेल, गीत आदि देखा. जनप्रतिनिधियों व कई अधिकारियों ने भी इसका अनुभव प्राप्त किया.
हाई फाई जोन के निदेशक अंशुमान भारद्वाज ने बताया कि कस्टमाइज होम थियेटर को लोग अपने घर में कमरे के आकार के हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं. इसमें पूरे परिवार संग सिनेमा हॉल का एहसास मिलेगा. माणिक सरकार चौक पर बिहार-झारखंड का पहला लाइव डेमो रूम बनकर तैयार है. यह महानगरीय कल्चर पर आधारित है. भागलपुर जैसे स्मार्ट सिटी में सिनेमा हॉल एंटरटेनमेंट जैसे साधन मात्र गिने-चुने ही बचे हैं. ऐसे में खुद के घर में एंटरटेन करने का यह सबसे नया तरीका है. कम बजट का यह सिनेमा हॉल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें