भागलपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2015-20 सत्र में एडमिशन के लिए गड़बड़ी करने के आरोपित एमबीबीएस छात्र आयुष कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया है. छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य ने बरारी पुलिस को पत्र लिखा है. पत्र में प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने कहा है कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट में यह साबित हो गया है कि बीसीइसीइ प्रवेश परीक्षा 2015 में शामिल
Advertisement
एमबीबीएस छात्र का नामांकन रद्द, अब एक्शन की बारी
भागलपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2015-20 सत्र में एडमिशन के लिए गड़बड़ी करने के आरोपित एमबीबीएस छात्र आयुष कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया है. छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य ने बरारी पुलिस को पत्र लिखा है. पत्र में प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने […]
एमबीबीएस छात्र का…
छात्र (रोल नंबर 201229)वह नहीं है जो काउंसेलिंग में शामिल हुआ था. एमबीबीएस के छात्र आयुष कुमार पर आरोप लगा था कि उसने एडमिशन को लेकर धांधली की है. परीक्षा में शामिल होनेवाला परीक्षार्थी व काउंसेलिंग में शामिल होनेेवाला अभ्यर्थी अलग-अलग था. इस पर आयुष कुमार से पूछताछ की गयी थी. उसने आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया. परीक्षा के दौरान व काउंसेलिंग के दौरान किये गये हस्ताक्षर का मिलान कर इसकी जांच के लिए एफएसएल (फारेंसिक साइंस लैबोरेटरी) को भेजी गयी. एफएसएल ने कॉलेज प्रशासन को रिपोर्ट दी कि परीक्षा में शामिल हाेनेवाले परीक्षार्थी व काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थी एक न होकर अलग-अलग थे. इस रिपोर्ट पर कॉलेज प्रशासन ने जेएलएनएमसीएच के एमबीबीएस छात्र का नामांकन रद्द कर दिया. मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य ने बरारी थाने को छात्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया. बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्राचार्य द्वारा जारी आवेदन पत्र के आधार पर छात्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
प्राचार्य ने कार्रवाई के लिए बरारी थाने को लिखा पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement