शिविर में आये कई दिव्यांग प्रचार के अभाव में नहीं ला पाये कागजात
Advertisement
करते प्रचार, तो हजारों दिव्यांग लाभ से नहीं होते वंचित
शिविर में आये कई दिव्यांग प्रचार के अभाव में नहीं ला पाये कागजात सदर अनुमंडल के शिविर में करीब 200 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन भागलपुर : केंद्र सरकार की एडिप विशेष योजना में मुफ्त उपकरण पाने का मौका सदर अनुमंडल के हजारों दिव्यांगों ने खो दिया. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने सदर अनुमंडल में 27 […]
सदर अनुमंडल के शिविर में करीब 200 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन
भागलपुर : केंद्र सरकार की एडिप विशेष योजना में मुफ्त उपकरण पाने का मौका सदर अनुमंडल के हजारों दिव्यांगों ने खो दिया. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने सदर अनुमंडल में 27 नवंबर को शिविर लगाया था. शिविर को लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने 16 नवंबर को सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजा था.
इसके बावजूद प्रचार-प्रसार ठीक ढंग से नहीं हो पाया. सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हजारों दिव्यांग के बदले 200 का रजिस्ट्रेशन हुआ. मुफ्त उपकरण पानेवाले में 64 दिव्यांग का चयन हुआ. शिविर में आये अधिकतर दिव्यांगों ने आरोप लगाया कि कभी भी कोई प्रचार नहीं होता है. किसी तरह से जानकारी पाकर दिव्यांग आ जाते हैं.
पानी का नहीं था इंतजाम : सदर अनुमंडल के शिविर में आयी मेडिकल टीम में डॉ अशरफ रिजवी के अतिरिक्त डॉ दीनानाथ(नेत्र रोग), डॉ राकेश कुमार(हड्डी रोग), फिजियोथरेपिस्ट डॉ रब्बानी सहित जेएस वर्मा, मो हफीज, मो कलीमुर्ररहमान में भी अव्यवस्था को लेकर आक्रोश था. उन्होंने कहा कि पीने का पानी व रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था नहीं है.
शिविर का नहीं किया प्रचार, हजारों दिव्यांगों में पहुंचे महज 200, लगाया आरोप
डीएम ने 16 नवंबर को अनुमंडल को भेजा था 27 नवंबर के शिविर का पत्र
पांच सीढ़ियां चढ़ नहीं पाया, तो नीचे से ही लगाने लगा गुहार : शिविर के आयोजन का निर्णय कितना हड़बड़ी में लिया गया होगा कि इतना भी नहीं सोच पाये कि जिस जगह पर दिव्यांग का शिविर लगाया जा रहा है, वहां पर दिव्यांग को काफी दिक्कत होगी. शिविर में पांच सीढ़ियाें पर चढ़ कर जाना पड़ रहा था. लेकिन वैसे दिव्यांग नहीं पहुंच पाये, जो पैर से लाचार थे.
वे नीचे से ही रजिस्ट्रेशन करने की गुहार लगा रहे थे. अनुमंडल सभागार में रैंप नहीं था, ताकि रैंप के माध्यम से दिव्यांग मेडिकल टीम तक पहुंच सके. दूसरी ओर शिविर में आये दिव्यांग के परिजन रवि ने कहा कि मालूम नै छले, दुपहरिया में सुनलियै ते आबी गेलियै. वे फरवरी के शिविर में आये थे, उसका भी उपकरण नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement