भागलपुर : ट्रिपल आइटी में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी. कॉलेज में दो कोर्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसइ) व इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इएसइ) के विद्यार्थिनों ने परीक्षा दी. परीक्षा देकर निकले अभिषेक, अभय, अनुरंजन, मुकुल, आयुष ने बताया कि फर्स्ट सेमस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो गयी. पेपर बढ़िया गया, 29 तक परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद एक माह के लिए विंटर वेकेशन शुरू हो जायेगा. भागलपुर में ट्रिपल आइटी की पढ़ाई इस साल शुरू हुई है. यह देश का 23वां ट्रिपल आइटी है. फिलहाल दो कोर्स की पढ़ाई हो रही है, इसके लिए 120 सीटें हैं.
मिला डिप्टी रजिस्ट्रार : पांच माह पहले अस्तित्व में आये ट्रिपल आइटी में परमानेंट फेकेल्टी आने शुरू हो गये हैं. दो नये फेकेल्टी आये हैं. डिप्टी रजिस्ट्रार, एकाउंटेंट और टेक्नीशियन भी ट्रिपल आइटी को मिल गया है.
जापान-यूके के विद्वानों की वीसी : ट्रिपल आइटी के डायरेक्टर पीके महंता जापान गये हैं. वह अगले माह लौटेंगे. इस बीच कॉलेज में जापान के प्रोफेसर ने वीसी से विद्यार्थियों को सोलर स्टेटस के बारे में बताया. यूके से डॉ रिचा ने भी वीसी में विद्यार्थियों को अहम जानकारी दी.