7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प

बिहपुर:प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय, सोनवर्षा में रविवार को पेंशनर समाज की बिहपुर प्रखंड इकाई का वार्षिक अधिवेशन हुआ. उद्घाटन संगठन के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र चौधरी, प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौधरी, अनुमंडलीय अध्यक्ष अवधकिशोर सिंह, बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, जिला पार्षद राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह व मुखिया नीनारानी ने संयुक्त […]

बिहपुर:प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय, सोनवर्षा में रविवार को पेंशनर समाज की बिहपुर प्रखंड इकाई का वार्षिक अधिवेशन हुआ. उद्घाटन संगठन के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र चौधरी, प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौधरी, अनुमंडलीय अध्यक्ष अवधकिशोर सिंह, बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, जिला पार्षद राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह व मुखिया नीनारानी ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर संगठन के प्रखंड सचिव विवेकानंद चौधरी ने कहा कि हमारी सशक्त सांगठनिक एकजुटता व प्रयास के कारण सरकार ने मंहगाई भत्ता, मूल पेंशन में वृद्धि सहित अन्य प्रकार के लाभ मिले हैं. जिला संगठन सचिव विश्वनाथ सिंह, कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मीनारायण सिंह व पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, पेंशनर योगेंद्र कुंवर, रामशरण यादव, अवकाश प्राप्त वायुसेना अधिकारी सह भाजपा पूर्व सैनिक संघ के भागलपुर जिला संयोजक शंभुनाथ मिश्रा, शंकर आचार्य,आद्या भवानी, उर्मिला मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. पेंशनरों ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इससे पहले कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा की छात्रओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
केदारनाथ अध्यक्ष व विवेकानंद बने प्रखंड सचिव : इस अवसर पर सांगठनिक चुनाव भी हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से केदारनाथ राय को अध्यक्ष व विवेकानंद चौधरी को प्रखंड सचिव चुना गया.
विवेक प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा को संयुक्त सचिव, मुकुंद पोद्दार व रामनरेश चौधरी को उपाध्यक्ष, शंभुनाथ मिश्र, सुरेश माली, अजीत प्रसाद यादव, कपिलदेव कुंवर व विशुनदेव प्रसाद सिंह सहित 15 लोगों को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता पेंशनर समाज की बिहपुर शाखा के उपाध्यक्ष मुकुंद पोद्दार व संचालन प्रो गौतम कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें