छोटेलाल यादव ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने भतीजे रोहित कुमार के साथ यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को यात्रा कर रहा था. ट्रेन नवगछिया पहुंची, तो उसके पास एक सिपाही आया. उसने रोहित की जेब में हाथ देकर तीन सौ रुपये छीन लिये. इसके बाद सिपाही ने पास ही सोये छोटेलाल यादव की जेब से भी 21 सौ रुपये छीन लिये.
विरोध करने पर सिपाही ने उसके साथ मारपीट भी की. नवगछिया में ट्रेन से उतर कर एक पुलिस पदाधिकारी से शिकायत की, तो उन्होंने कहा कि सिपाही बरौनी रेल थाने का हो सकता है. इसलिए उसे बरौनी चलना होगा. इसके बाद पीड़ित यात्री बरौनी पहुंचे तो वहां पर सभी सिपाही की पहचान हुई. उसकी एक जेब की तलाशी ली गयी, तो उससे 650 रुपये निकले. दूसरी जेब की तलाशी लेने से पहले ही सिपाही भाग गया. रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.