अभियंताओं को टालमटोल व काम के नाम पर खानापूर्ति करने पर चेताया
Advertisement
बटेश्वर पंप नहर परियोजना की खामियों पर मंत्री ललन सिंह ने टीम को लगायी फटकार
अभियंताओं को टालमटोल व काम के नाम पर खानापूर्ति करने पर चेताया सिंचाई व कटाव निरोधी कार्यों की समीक्षा भागलपुर : परिसदन में गुरुवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सिंचाई योजनाओं पर विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें चल रही परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. अभियंताओं को […]
सिंचाई व कटाव निरोधी कार्यों की समीक्षा
भागलपुर : परिसदन में गुरुवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सिंचाई योजनाओं पर विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें चल रही परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि योजनाओं को जिम्मेदारी के साथ कार्यावधि में ही पूरा करें. संवेदकों के साथ बैठक कर भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करें. उन्होंने बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजनाओं की खामियों पर सिंचाई विभाग के पूरी टीम को फटकार लगायी. साथ ही कहा कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने योजनाओं के वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
अभियंताओं को टालमटोल व खानापूर्ति नहीं करने को कहा. उन्होंने चल रही सिंचाई योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा कर अभियंताओं को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा. मंत्री ललन सिंह ने जिले में विभिन्न जगहों के कटाव निरोधी कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ज्ञान प्रकाश लाल, कार्यपालक अभियंता शकीर अंसारी सहित सिंचाई विभाग कार्य अंचल व प्रमंडल, भागलपुर सहित बौंसी, कहलगांव आदि के अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement