भागलपुर : बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों के चुनावी ड्यूटी पर रहने से बैंकिंग क्षेत्र का कामकाज मंगलवार से दो दिन प्रभावित रहेगा, लेकिन इसका असर 27 अप्रैल तक देखने को मिलेगा. इससे रोजाना 200 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है.
जिले में विभिन्न बैंकों की करीब 187 शाखा है. चुनावी ड्यूटी, चुनाव के दिन समेत रविवार की बंदी के बाद 28 अप्रैल से ही बैंकिंग क्षेत्र का कामकाज सामान्य हो सकेगा. इस बीच शुक्रवार को बैंकिंग सेवा के लिए बैंक खोलना है. लेकिन, अधिकारियों ने बैंक खोलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
उनका कहना है कि बैंक अधिकारी प्रजाइडिंग ऑफिसर के रूप में बहाल हैं, उन्हें इवीएम मशीन जमा कर लौटने में दोपहर हो जायेगा. इस कारण बैंक को खोलना संभव नहीं है. इधर, शनिवार को आधा दिन के लिए बैंक खुलेगा और ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलेगी.
चुनाव को लेकर बैंकिंग सेवा नहीं मिलने की जानकारी रखने वाले ग्राहकों ने सोमवार को सप्ताह भर का काम निबटाने का भरपूर कोशिश की. इस कारण सभी बैंक शाखाओं में जबरदस्त भीड़ रही.