17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला : नजारत व कल्याण के “18 करोड़ की अवैध निकासी में दूसरी चार्जशीट

पटना/भागलपुर : बहुचर्चित सृजन घोटाले मामले में भू-अर्जन के 270 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी मामले में पहली चार्जशीट के बाद गुरुवार को सीबीआइ ने नजारत और कल्याण विभाग को मिले 18 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में छह और आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया. सीबीआइ की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की अदालत […]

पटना/भागलपुर : बहुचर्चित सृजन घोटाले मामले में भू-अर्जन के 270 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी मामले में पहली चार्जशीट के बाद गुरुवार को सीबीआइ ने नजारत और कल्याण विभाग को मिले 18 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में छह और आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया. सीबीआइ की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की अदालत में नजारत शाखा के 12 करोड़ 20 लाख 15 हजार 75 रुपये की फर्जी

सृजन घोटाला : नजारत…
निकासी (आरसी 11/17) में तौफीर कासिम और मनोरमा देवी के चालक विनोद कुमार तथा कल्याण विभाग के छह करोड़ की फर्जी निकासी (आरसी 16/17) में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार और सृजन की मैनेजर रही सरिता झा के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सर्फुद्दीन और इंदु गुप्ता के खिलाफ आरोप प्रमाणित की रिपोर्ट प्रस्तुत हुई. सृजन मामले में बुधवार को नौ आरोपितों की चार्जशीट हुई थी. इस तरह छह आरोपितों को मिलाकर अब तक कुल 15 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर हो गया है.
हालांकि, सीबीआइ अब तक जिला परिषद की 70 करोड़ 67 लाख 713 रुपये (आरसी (17/17) मामले में जेल में बंद छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं कर पायी है. पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के कारण अब सृजन मामले की सुनवाई सीबीआइ की विशेष कोर्ट-2 में होगी. इसी मामले में जेल में बंद अन्य अभियुक्तों के जमानत आवेदन पर 13 नवंबर को सुनवाई होगी.
पहली बार तौफिर कासिम का नाम आया सामने
जिला प्रशासन की ओर से आठ अगस्त को दर्ज करायी गयी पहली प्राथमिकी नजारत शाखा की थी. दायर आरसी 11/17 मुकदमे में मनोरमा देवी के चालक विनोद कुमार मंडल जेल में बंद है. रोचक है कि एसआइटी की जांच में भी ताैफिर कासिम का नाम सामने नहीं आया था. इधर कल्याण विभाग में हुई निकासी में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार और सृजन की मैनेजर रही सरिता झा जेल में हैं. जबकि बैंक आॅफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सर्फुद्दीन और इंदु गुप्ता बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें