19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुआ काम, घटिया था मेटेरियल, विभाग ने लगायी रोक जेल रोड

गुरुवार को कांट्रैक्टर ने गड्ढों को भरने के लिए लगाया था चार मजदूर, गिट्टी डाल कर की जा रही थी खानापूरी नुकीले पत्थर से वाहन चालकों और राहगीरों को गुजरने में होगी कठिनाई भागलपुर : रोजाना टालमटोल के बाद बड़हिया के ठेकेदार सन्नी कुमार ने जेल रोड का काम शुरू तो करा दिया मगर, पहले […]

गुरुवार को कांट्रैक्टर ने गड्ढों को भरने के लिए लगाया था चार मजदूर, गिट्टी डाल कर की जा रही थी खानापूरी

नुकीले पत्थर से वाहन चालकों और राहगीरों को गुजरने में होगी कठिनाई
भागलपुर : रोजाना टालमटोल के बाद बड़हिया के ठेकेदार सन्नी कुमार ने जेल रोड का काम शुरू तो करा दिया मगर, पहले ही दिन गुरुवार से निर्माण में गड़बड़ी शुरू हो गयी. एनएच विभाग के अधिकारी को जब सूचना मिली, तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और काम पर रोक लगा दिया. विभागीय अधिकारी का कहना है कि कांट्रैक्टर ने गलती स्वीकार की है. उनकी ओर से भरोसा मिला है कि पूरी तैयारी के साथ अब अलकतरा की सड़क बनाने का काम सोमवार से करेंगे. कांट्रैक्टर ने स्थानीय मेठ राजेश कुमार के जरिये जेल रोड के निर्माण के लिए एक महिला सहित चार मजदूरों को लगाया गया. ये मजदूर पत्थर को गड्ढों में डाल कर भर रहे थे. काम कर रहे जिच्छो मंडल ने बताया कि उन्हें बाबूपुर के राजेश कुमार ने काम पर रखा है. इधर, जिस पत्थर से गड्ढों को भरा जा रहा था,
वह घटिया क्वालिटी का था. वहीं, इसमें न तो मोरंग मिला था और न ही इस पर रोड रोलर चलाया जा रहा था. बता दें कि कांट्रैक्टर ने पांच नवंबर को सड़क बनाने के लिए पत्थर गिराया था. जेल रोड के निर्माण पर लगभग 54.72 लाख रुपये खर्च होंगे. एकल टेंडर हुआ था, जिसको चीफ इंजीनियर, पटना से स्वीकृति मिली है. कांट्रैक्टर को जेल रोड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
नुकीले पत्थर बन सकते हैं दुर्घटना का कारण : जेल रोड में गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक यानी छह घंटे तक में कई गड्ढों को भरा गया है. गड्ढों में भरे गये पत्थर नुकीले हैं. इससे वाहन चालकों को परेशानी तो होगी ही, साथ में राहगीरों को भी चलने में कठिनाई होगी. बता दें कि जेल रोड में पहले गड्ढों के कारण दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है.
जेल रोड के निर्माण में गड़बड़ी पर काम बंद करा दिया गया है. जहां पत्थर भरा जा रहा था, वहां अलकतरा की सड़क बननी है. कांट्रैक्टर को बुलाया कर उनसे बात की गयी है. उनकी ओर से सोमवार से अलकतरा की सड़क बनाने का भरोसा मिला है. काम शुरू होने पर ही मान सकते हैं कि काम शुरू हुआ है.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच प्रमंडल
इन कारणों से अटक गयी हैं शहर की ये सड़कें
जेल रोड : खर्च होने हैं 54.72 लाख रुपये
मरम्मत शुरू नहीं होने का कारण : सिंगल टेंडर को मिली स्वीकृति मगर, कांट्रैक्टर को नहीं मिला है वर्क ऑर्डर
घंटाघर से बाबूपुर मोड़ एनएच की सड़क :
खर्च होंगे 10.15 करोड़
निर्माण शुरू नहीं होने का कारण : सड़क परिवहन और राजमार्ग से नहीं मिली है स्वीकृति
मुंगेर-मिरजाचौकी फोरलेन :
खर्च होंगे 1800 करोड़ (अनुमानित)
निर्माण शुरू नहीं होने का कारण : मंत्रालय ने लौटाया डीपीआर, दोबारा गुजरात की कंसल्टेंट एजेंसी बना रहा है. एलाइनमेंट को मंजूरी मिल चुकी है और जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ मिला है मगर, जमीन अधिग्रहण शुरू नहीं हो सका है.
स्थायी बाइपास :
निर्माण पर खर्च हो रहे 230.71 करोड़
निर्धारित तिथि थी : पांच नवंबर
नहीं बनने का कारण : 155 मीटर में जमीन अधिग्रहण नहीं होना, चेंज ऑफ स्कोप को मंजूरी नहीं मिलना एवं आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए रेलवे से ब्लॉक के लिए डेट नहीं मिलना है.
लोहिया पुल :
मरम्मत पर खर्च होंगे 66.58 लाख रुपये
मरम्मत शुरू नहीं होने का कारण : टेंडर का पेच
भैना पुल :
निर्माण पर हो रहा 7.25 करोड़ खर्च
कार्य प्रगति : धीमी
चंपा पुल :
निर्माण पर हो रहा 10.50 करोड़ खर्च
कार्य प्रगति : ठप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें