11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदलपुर में डायरिया का कहर

सन्हौला: प्रखंड की मदरगंज पंचायत का अदलपुर गांव डायरिया की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों में यहां के दो दर्जन लोग आक्रांत हो चुके हैं. तेजी से बढ़ रही बीमारी के कारण लोग भयभीत हैं. दूसर ओर स्वास्थ्य विभाग ने अबतक बीमारी की रोकथाम की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. गांव के […]

सन्हौला: प्रखंड की मदरगंज पंचायत का अदलपुर गांव डायरिया की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों में यहां के दो दर्जन लोग आक्रांत हो चुके हैं. तेजी से बढ़ रही बीमारी के कारण लोग भयभीत हैं. दूसर ओर स्वास्थ्य विभाग ने अबतक बीमारी की रोकथाम की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. गांव के बुबन सिंह (45 वर्ष) डायरिया का पहला मरीज था. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल कहलगांव के चल रहा है. अभी हालात यह है कि सभी मरीजों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों से हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला अस्पताल के प्रभारी से बात करने पर खानापूर्ति कर दी गयी है.
डायरिया से ग्रस्त मरीज : उषा देवी, विकास सिंह, कैलाश सिंह, भागो देवी, वर्षा कुमारी, बंटी कुमार, कार्तिक कुमार बिंदु देवी, सुरेंद्र सिंह, मनीषा कुमारी, सुदामा देवी, माया देवी सितांशु कुमार, पायल कुमारी, बलवीर कुमार, विशाल कुमार, पूजा कुमारी शामिल हैं.
कहती हैं प्रमुख : प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग काफी लापरवाह है. फोन रिसीव भी नहीं किया जा रहा है. मरीज इलाज व दवा के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत मिलने वाली पंचायत की राशि की बंदरबांट हो रही है. इसकी शिकायत स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री से की जायेगी.
अस्पताल प्रभारी व सीएस से नहीं हुआ संपर्क : सन्हौला अस्पताल प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो पाया. सिविल सर्जन से भी फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें