भागलपुर: एक ओर जहां चुनाव के कारण कपड़ा, सर्राफा, खाद्यान्न, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्र का कारोबार प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर शहर के होटल के कारोबार की चांदी है. शहर के अधिकांश होटलों की बुकिंग फुल है. सामान्य दिनों से होटलों में 50 फीसदी तक कारोबार बढ़ गया है. कहीं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने लिए होटलों में बुकिंग कराया है, तो कहीं चुनाव को लेकर ही बाहरी मीडियाकर्मी व सुरक्षा कर्मी ठहरे हुए हैं.
श्रेयस होटल के मैनेजर सालिम जफर ने बताया उनके यहां दो अप्रैल से ही विभिन्न दल के नेताओं का आना शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर होटल की बुकिंग फुल है. इससे सामान्य दिनों से उनका कारोबार बढ़ गया है. साई इंटरनेशनल के जीएम निर्भय सिंह ने बताया उनके होटल में एक अप्रैल से ही बुकिंग फुल है. यहां पर बाहर से आये मीडियाकर्मी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता एवं सुरक्षा गार्ड के लिए रूम बुक कराया गया है. उन्होंने बताया नरेंद्र मोदी की सभा के लिए तीन दिन पहले से ही गुजरात से आया विशेष सुरक्षा दस्ता ठहरा हुआ है.
निहार होटल के संचालक सत्यजीत सहाय ने बताया उनके यहां पर राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता कम और अन्य लोग अधिक बुकिंग करा रहे हैं. श्री सहाय ने बताया यह जरूर है कि चुनाव को लेकर ही अन्य क्षेत्र से संबंधित लोगों द्वारा ही बुकिंग करायी जा रही है, जिससे बुकिंग फुल है. चुनाव को लेकर ही किसी होटल में रूम खाली नहीं है. इससे होटलों का कारोबार बढ़ गया है.